पश्चिम बंगाल में तीन दिन बाद पहले चरण का चुनाव है। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दलों के नेताओं के साथ ही उनके समर्थक भी चुनावी मूड में उत्साहित हैं। राज्य के खड़गपुर में टीवी चैनल न्यूज 18 इंडिया के ‘भैयाजी कहिन’ के ओपन डिबेट में भाजपा की एक समर्थक लड़की ने कहा कि इस बार पार्टी 200 के पार जाएगी। इस पर दूसरी महिला ने ताना मारते हुए कहा क्या पेट्रोल का दाम 200 के पार जाएगा।
न्यूज एंकर प्रतीक त्रिवेदी के साथ ओपन डिबेट में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी बातें रखीं। एक युवक ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “292 सीटों वाले विधानसभा में भाजपा 300 के पार भी जा सकती है। यह उसकी कला है।” एक अन्य युवक ने कहा, “200 पार हो जाएगा क्या मूंग की दाल है या मसूरी की दाल है जो 200 पार हो जाएगा।” ओपन डिबेट में कई लोग भाजपा का समर्थन कर रहे थे तो कई लोग विरोध में अपनी आवाजें उठा रहे थे। वे बोले गरीबों को आवास नहीं मिला तो वे वोट क्यों देंगे। इस बार जरूर खेला होएगा।
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की आउसग्राम विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कलिता माझी की सराहना करते हुए उन्हें राजनीति में एक उदाहरण और समाज के लिए उम्मीद बताया। माझी घरेलू सहायिका हैं और दूसरों के घरों में बर्तन धोकर अपनी आजीविका चलाती हैं।
#भैयाजी_कहिन
भैयाजी के मंच पर खड़गपुर की जनता की आवाज़ #BattleForBengal #WestBengalElections2021 @prateektv pic.twitter.com/xSoOZXFoSR— News18 India (@News18India) March 24, 2021
मोदी ने माझी के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में आउसग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कलिता माझी राजनीति में एक मिसाल की तरह हैं। स्वाभिमानपूर्वक गुजर-बसर करने वाली कलिता जी अपने सेवाभाव से समाज के लिए एक उम्मीद बनकर उभरी हैं।”
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का एकमात्र उद्देश्य सेवा करना ही होता है। वे सेवा का भाव लेकर राजनीति में कदम रख रही हैं। इससे उन महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी, जो समाज सेवा को अपना लक्ष्य बनाई हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है कि लोग सुरक्षित माहौल में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर निकल सकें। ईसीआई की एक पूर्ण पीठ कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विश्वास बहाली संबंधी अन्य उपायों की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार से पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर है। राज्य में 27 मार्च को विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान होगा।