पश्चिम बंगाल सरकार में उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। दरअसल ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था और एसएससी स्कैम (SSC SCAM) के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। इसी दौरान ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी के घर पहुंचे और उनके घर पर छापा मारा। ईडी ने घर से करीब 20 करोड़ रुपए की कैश राशि बरामद की।
बरामद हुई राशि की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें 500 और 2000 रुपए के नोट बिखरे पड़े हैं। माना जा रहा है कि जो राशि बरामद हुई है, उसे अवैध तरीके से एसएससी स्कैम में कमाया गया है। वहीं पार्थ चटर्जी की करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर बीजेपी, टीएमसी पर हमलावर है। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने टीएमसी और पार्थ चटर्जी पर निशाना साधा है और कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।
बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी ने अपने ट्विटर पर अर्पिता मुखर्जी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की कई फोटो भी शेयर की है। सुवेन्दु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा, ” ‘Guilty by association’- एक कानूनी घटना का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी और को जानने के माध्यम से अपराध करने का दोषी होता है। बस कह रहा हूं। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।”
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
अर्पिता मुखर्जी बंगाली फिल्मों में काम भी कर चुकी है। हालांकि उन्होंने लीड रोल नहीं किया है बल्कि साइड रोल ही किया है। वह पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी भी बताई जाती है। पार्थ चटर्जी कोलकाता में एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं और उससे अर्पिता मुखर्जी भी जुड़ी हुई हैं, क्योंकि उनके खुद के पोस्टर पर अर्पिता मुखर्जी की भी फोटो लगी हुई होती है।
बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी ने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी और टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद है। यह दुर्गा पूजा के दौरान की ही फोटो बताई जा रही है। वहीं टीएमसी ने पूरी घटना से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि जिनके घर से पैसे बरामद हुए हैं, उसका जवाब देना उनका और उनके वकीलों का काम है। टीएमसी का इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है।