कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने आज दावा किया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल में पार्टी के विभिन्न धड़ों से मशविरा ले रहे हैं कि क्या तृणमूल कांग्रेस में हाशिए पर चल रहे नेता मुकुल राय को पार्टी में शामिल किया जाए तो क्या यह पार्टी के लिए मददगार होगा।

कांग्रेस सांसद ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हाल में हमारी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पार्षदों और अन्य नेताओं से मुलाकात की।

हमारी सांगठनिक क्षमता के बारे में सवाल करने के साथ ही उन्होंने पूछा कि अगर मुकुल राय को पार्टी में शामिल किया जाता है तो क्या यह फायदेमंद रहेगा।’’

गांधी के साथ बैठक में मौजूद कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल राय को शामिल करने के प्रस्ताव के बारे में राय ले रहे हैं।

उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राहुलजी मुकुल राय पर हमसे विचार ले रहे हैं। उन्हें पार्टी में शामिल किया जाए या नहीं यह फैसला आलाकमान करेगा।’’

राय का तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ अच्छा संबंध नहीं है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मई में कहा कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा व्यक्ति की थी और दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने इस दावे की ना तो पुष्टि की और ना ही इसका खंडन किया।