पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। सीएम आवास में एक संदिग्ध शख्स घुस आया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। शनिवार रात करीब 1 बजे संदिग्ध व्यक्ति सीएम आवास में घुस आया था। वहीं सीएम की सुरक्षा चूक के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कालीघाट पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार सुबह सीएम आवास में खड़ी एक गाडी के पास संदिग्ध व्यक्ति सोते हुए मिला और जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उसपर पड़ी, तुरंत उसे कालीघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। रविवार सुबह ही कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और पुलिस डीजी मनोज मालवीय सीएम आवास पहुंचे और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

कालीघाट पुलिस की एआरएस (एंटी राउडी स्क्वाड) की टीम संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। वहीं एसटीएफ की टीम भी संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करेगी और पता लगाने की कोशिश करेगी कि व्यक्ति आखिर अन्दर क्यों आया? वहीं संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी भी बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा हासिल है। उनकी सुरक्षा का दायित्व डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी पर होता है। ममता बनर्जी की सुरक्षा में पायलट वाहन के साथ कुल 18 गाड़ियां होतीं हैं। सीआरपीएफ और एनएसजी जवानों के अलावा सुरक्षा में बंगाल पुलिस के जवान भी शामिल होते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी माना है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता ने कहा कि अगर बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू के नाम की चर्चा उनके साथ की होती, तो वह विचार करतीं। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के जीतने की उम्मीद अधिक है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी किसी अल्पसंख्यक समाज या आदिवासी समाज की महिला को उम्मीदवार बनाने के लिए योजना बना रही थी, उन्हें भी ऐसा ही सोचना चाहिए था।