पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीरभूम के रामपुरहाट का दौरा किया। वहीं, सीएम ममता बनर्जी के दौरे से पहले, उनके स्वागत के लिए इलाके में गेट लगाया गया था, जिसपर ‘स्वागतम’ लिखा हुआ था। इसको लेकर टीएमसी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं, एक टीवी डिबेट में न्यूज एंकर ने टीएमसी सांसद से ममता बनर्जी के ‘स्वैग’ से स्वागत पर तीखे सवाल किए।
टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो ‘राष्ट्रवाद’ में न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने टीएमसी सांसद अपरुपा पोद्दार से बीरभूम में भड़की हिंसा को लेकर तीखे सवाल किए। सुशांत सिन्हा ने पूछा, “ममता बनर्जी वहां दु:ख बांटने गई थीं और वहां स्वागत के पोस्टर लगे थे, ये ऐसा है जैसे किसी के घर में कोई मरा हो और आप लड्डू लेकर जाएं। ऐसा क्यों?”
एंकर के सवाल पर अपरुपा पोद्दार ने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम हैं, वह पीड़ितों से मिलीं, उनकी बातें सुनीं। उन्होंने कहा था कि किसी तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता बनर्जी उस पीड़ित परिवार के साथ हैं और उनको इंसाफ मिलेगा।” इस पर सुशांत सिन्हा ने फिर सवाल किया, “जिन लोगों ने हिंसा में अपनों को खोया हो, जो अपना घर छोड़कर जा रहे थे और उन लोगों ने स्वागत वाले पोस्टर देखे होंगे तो उनपर क्या गुजर रही होगी?”
अपरुपा पोद्दार ने इस पर कहा, “कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि ऐसी कोई हिंसा की घटना हो, इस घटना की पूरी जांच होगी और खुलासा होगा।” हालांकि, पोस्टर के मामले पर टीएमसी सांसद जवाब देने से कतराती नजर आईं।
रामपुरहाट में तृणमूल नेता की हत्या के बाद भीड़ द्वारा घरों में आग लगा दी गई, जिसमें जलकर 8 लोगों की मौत हो गई। टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग के हवाले कर दिया। यहां एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए। बीरभूम हिंसा को लेकर ममता सरकार को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ममता बनर्जी ने इस हिंसा के पीछे बड़ी साजिश की बात कही है।
