केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (6 अप्रैल) को कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात अब भी वैसे ही हैं जैसे पांच साल पहले थे जब तृणमूल कांग्रेस परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई औद्योगिक गतिविधि नहीं हो रही और केवल बम बनाने के कारखाने पनप रहे हैं। सिंह ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2011 के विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस ने बदलाव लाने का नारा दिया था और जनता को आश्वासन दिया था कि वह कम्युनिस्टों के अत्याचार को रोकेगी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के शासन के पांच साल बाद भी हालात नहीं बदले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने माकपा शासन की अंधेरी रात के बाद एक नया सवेरा लाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया, लेकिन अब राज्य में कोई औद्योगिक गतिविधि नहीं होने से बेरोजगार बढ़ रहे हैं। केवल बम बनाने के कारखाने पनप रहे हैं।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘बांग्लादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया जाएगा और घुसपैठ को रोका जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में है वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे।’’ सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि दिल्ली में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधे उनके खाते में जा रही है।’’ बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दूसरे हिस्से के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा।