Nisith Pramanik Convoy Under Attack: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में गुरुवार (3 नवंबर, 2022) को हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल का हाथ है। साथ ही भाजपा ने कहा कि टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया है।
बता दें, गुरुवार की सुबह प्रमाणिक ने दिनहाटा के पास एक मंदिर में पूजा की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जा रहे थे। सिंगिमारी के पास उनका काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वो सीताई की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर बम फेंके गए और पथराव किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफिले में वाहनों से उतरे और जमीन पर पड़े पत्थर उठाकर हमलावरों पर फेंकने लगे।
प्रमाणिक ने कहा कि बंगाल सरकार सख्त है तो इतने लोग कैसे जमा हो गए? मेरे लिए इतना बड़ा खतरा कैसे हो सकता है, जब राज्य पुलिस ने मेरे एस्कॉर्ट के लिए रास्ता तय किया? उन्होंने कहा कि हम उन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे हैं, जिन पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हमलों का सामना करना पड़ा था।
सीताई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद प्रमाणिक ने कहा कि राज्य भर के जनप्रतिनिधियों पर हमला करना तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है। उन्होंने कि टीएमसी ने अपना आधार खो दिया है और उनके पास डराना-धमकाना ही एकमात्र रास्ता बचा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम निश्चित रूप से ऐसा नहीं करेंगे। अगर हम पर हमला हुआ तो उन पर फूल बरसाओ, यही जवाबी कार्रवाई होगी।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि दिनहाटा, सीताई और सीतलकुची के इलाके में अराजकता है। उन्होंने कहा, “वहां कानून का राज नहीं है और असामाजिक लोग खुलेआम भाग रहे हैं। भाजपा के प्रदेश महासचिव अग्निमित्र पॉल ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पूछा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे हमलों का मास्टरमाइंड कौन है। हालात यह हैं कि केंद्रीय मंत्री को भी नहीं बख्शा गया है। वहीं टीएमसी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह घटना भाजपा में अंदरूनी कलह का परिणाम हो सकती है।