West Bengal (WB) Election Exit Poll Results 2021 Live Updates: तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोजीत मंडल ने एग्जिट पोल पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा- मालवा और मुर्शिदाबाद में कांग्रेस को जीरो सीटें क्यों दिखाई जा रही हैं। लोकसभा में कांग्रेस ने बंगाल में ये ही दो सीटें जीती थीं। उनका कहना था कि इस बेल्ट में कांग्रेस को 12 सीटें मिलनी चाहिए। एक्सपर्ट का कहना था कि सर्वे में कई चीजों का ध्यान रखकर अनुमान लगाया जाता है। बीजेपी के बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना था कि मनोजीत मंडल सच से मुंह छिपा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार बन सकती है। आजतक पर एग्जिट पोल में एक्सपर्ट ने कहा कि ममता की सरकार बनने की वजह बंगाल में सिद्धिकी और औवैसी फैक्टर नहीं चलना है। बंगाल में 30 फीसदी वोट मुस्लिम हैं। इनमें से 75 फीसदी ने ममता के पक्ष में वोट किया है। यही वजह है कि बीजेपी लाख जोर लगाने के बाद भी ममता को चुनाव में मात नहीं दे पा रही है।
पिछले दो महीने से चल रहा चुनावी दौर आज शाम छह बजे खत्म हो गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया अध्याय लिखने की शुरुआत भी हो गई है। आठ चरणों में चली लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद अब सबकी निगाहें दो मई को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां, इंडियन सेक्युलर फ्रंट, एआईएमआईएम समेत सभी दलों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है।
West Bengal Elections 2021 Live Updates
बता दें कि तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।
Elections Exit Poll Results 2021 Live Updates
पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था। मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था। मतों की गिनती दो मई को होगी।
Highlights
रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स ने जो सर्वेक्षण किया है, उसमें भाजपा को बहुमत के सबसे करीब बताया गया है। इस सर्वेक्षण में तृणमूल कांग्रेस को 128 से 138 सीट के बीच दिखाया गया है, जो बहुमत के आंकड़े से 10 सीट कम है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 138 से 148 सीटें मिलती दिख रही है। यदि भाजपा को 148 सीटें मिल जाती हैं, तो वह बहुमत का मैजिक फिगर होगा।
बीरभूम जिला के बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के इलम बाजार 119ए मीडिया सेल के संयोजक पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। भाजपा नेता ने मीडिया को यह जानकारी दी है।
आठवें चरण में बंगाल में 76.07 फीसदी वोट पड़ा है. शाम 5 बजे तक बीरभूम में 81.87 फीसदी और मालदा में 80.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया. मुर्शिदाबाद में 78.07 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राजधानी कोलकाता में मात्र 57.53 फीसदी लोग मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले।
आठवें चरण के मतदान के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का समापन हो गया। आखिरी चरण के चुनाव में 4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर 76.07 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह अब तक हुए चुनावों में यह सबसे कम मतदान है। बीरभूम में 81.87 फीसदी और मालदा में 80.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया। मुर्शिदाबाद में 78.07 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राजधानी कोलकाता में मात्र 57.53 फीसदी लोग मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले।
विधानसभा चुनाव की मतगणना दो मई को होगी। परिणाम घोषित होते ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू हो जाएगा। इसलिए धीमी गति से विधानसभा के अंदर तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव जीतने के बाद चुने हुए प्रतिनिधियों को विधानसभा में एक फॉर्म भरना होता है। अभी के लिए उस फॉर्म की छपाई लगभग फाइनल हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल से टीएमसी के सांसद डॉ. सांतनु सेन जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सर्वमंगला विद्यामंदिर मतदानकेंद्र पर अपना वोट डाला।
विभन्न चैनलों व एजेंसियों द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए एक्जिट पोल के नतीजों में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे और असम में भाजपा के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पोल के अनुमानों के मुताबिक, तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सत्ता से बाहर जा सकती है और एक दशक के बाद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सत्ता में वापसी कर सकती है। कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता से जा सकती है। बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आठवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही चैनलों और एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने लगे। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोजीत मंडल का कहना है कि एग्जिट पोल का पैमाना उनकी समझ से परे है। एंकर के सवाल के जवाब में उनका कहना था कि बीजेपी 100 के पार नहीं जाएगी। उनका कहना था कि अगर एग्जिट पोल की मानें तो भी टीएमसी को ज्यादा समर्थन मिल रहा है।
इसी बीच, असम से जुड़े IndiaToday-Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया कि सूबे में BJP को 75 से 85 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें हासिल हो सकती हैं। बीजेपी सत्ता पर फिर से काबिज हो सकती है। वहीं, इसी एग्जिट पोल के अनुसार केरल में LDF को 104-120, UDF को 20-36, NDA 0-2 सीटें हासिल हो सकती हैं।
बंगाल में इस बार भी तृणमूल सरकार जीत की हैट्रिक लगा सकती है। सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी 294 में से 149 सीट जीत सकती है, जबकि बीजेपी को 116 सीटें मिल सकती है। यह अंदाजा अंग्रेजी समाचार चैनल NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में लगाया गया है।
पश्चिम बंगाल चुनाव: आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 76.07 प्रतिशत मतदान ।