पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच टीवी चैनलों पर भी घमासान जैसा माहौल है। राजनीतिक दलों के प्रवक्ता एक दूसरे के खिलाफ न केवल अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि नीचा गिराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पांच राज्यों के चुनावी माहौल के बीच सभी टीवी चैनलों पर राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं और नेताओं के बीच जोरदार बहस जारी है। इन बहसों में कई बार टकराव की भी नौबत आ जा रही है। इसकी वजह से डिबेट को वहीं रोकना पड़ जा रहा है।

हिंदी टीवी चैनल रिपब्लिक भारत पर ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम में एंकर ऐश्वर्य कपूर के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टीएमसी के प्रवक्ता शुभांकर के साथ बहस के दौरान टीएमसी का फुल फॉर्म कुछ इस तरह से बताया। उन्होंने कहा कि “टीएमसी के ‘टी फॉर टेरर, एम फॉर मर्डर और सी फॉर करप्शन है।” इस दौरान शुभांकर बार-बार बोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संबित पात्रा लगातार टीएमसी का फुल फॉर्म ही दोहराए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति और उनकी भ्रष्टाचार की राजनीति को देखने के बाद पार्टी का फुलफार्म बदल गया है। और वह “टी फॉर टेरर, एम फॉर मर्डर और सी फॉर करप्शन” हो गया है।

इस पर टीएमसी के प्रवक्ता शुभांकर ने कहा कि ये आपके नेताओं के लिए कहा जा रहा ऐसा। शुभांकर ने कहा कि ये सब बातें भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल पर लागू होती है।

इस दौरान दोनों पक्षों में कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगे, लेकिन एक साथ बोलने से किसी की भी बात स्पष्ट नहीं हो रही थी। दोनों दलों के प्रवक्ता अपनी-अपनी बात लगातार बोलते जा रहे थे।