पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते दबदबे के मद्देनजर टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को एक अहम आदेश दिया है। इसके तहत बीजेपी से संबंध रखने वाले टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें पार्टी से निकालने के लिए कहा है। शुक्रवार (5 जुलाई) को दिए अपने आदेश के साथ ही ममता ने पार्टी को विधानसभा चुनाव 2021 में जीतने का भी भरोसा दिया।

ममता ने कोलकाता में बंद कमरे में हुई एक सभा में बांकुरा और झारग्राम जिलों के टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आम आदमी से संबंध स्थापित करने की नसीहत दी। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक सभा में शरीक होकर आए एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हमें कहा कि हम 2021 का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी में बीजेपी से संबंध रखने वालों पर जोर दिया जाए।’

National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

साथ ही ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं को किसी भी पार्टी के समर्थकों के साथ हिंसक झड़प में शामिल नहीं होने की चेतावनी भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर निर्भरता कम कर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए भी कहा।

Bihar News Today, 06 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 के मुकाबले सीटों में 900 फीसदी का इजाफा किया है। हाल ही में टीएमसी के सात विधायकों और करीब 60 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। चुनाव के दौरान कई सांसदों ने भी पलटी मारी थी। हाल ही में ममता बनर्जी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने वालों को भी पैसे वापस करने के लिए कहा है। उनके बयान के बाद से राज्य में हलचल मची हुई है। इसके बाद से ही राज्य के गांवों में दर्जनों पार्टी नेताओं से पैसे वापस लेने के लिए लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया है।