West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार(16 नवंबर, 2022) को टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान की कार की चपेट में आने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ जा रहा था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय सांसद अपनी कार में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, खान बहरामपुर जा रहे थे। सांसद का कहना है कि बच्चा अचानक उनकी कार के सामने आ गया। कार की टक्कर से वो घायल हो गया। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, तृणमूल सांसद खान अपनी कार से जा रहे थे। उसी दौरान अपनी मां के साथ बैंक जा रहे चार साल के बच्चे को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान हासिम सरकार के रूप में हुई है। बच्चे की मौत पर टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान ने कहा कि बच्चे की मां ने निगरानी नहीं की। बच्चा सड़क पर दौड़ रहा था। इसी वजह से यह घटना हुई।

ममता बनर्जी के सांसद ने खान कहा, “दुर्घटना के बाद लगभग 50-60 लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उस दौरान उसकी मां का पता नहीं चल सका है। वह बहुत बाद में आई। मैं बच्चे को अस्पताल ले गया। डॉक्टरों और नर्सों ने आनन-फानन में इलाज शुरू किया।

बच्चे के चाचा प्रमी सरकार ने कहा, ‘जब हासिम सड़क पर खेल रहा था, तब सांसद की कार तेज गति से आ रही थी।’ उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सांसद ही बच्चे को अस्पताल ले गए थे। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक के शबरी राजकुमार ने कहा कि सांसद की कार को जब्त कर लिया गया है। राजकुमार ने पुष्टि की कि कार के चालक आलमगीर मोंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं बच्चे की मौत की खबर फैलते ही पिपराखाली इलाके में स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने रास्ता भी जाम कर दिया। बाद में पुलिस को हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह काफी व्यस्त रोड है। सांसद की कार की गति कम होनी चाहिए थी।