Bihar News: केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक ट्वीट करके कहा गया था, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” इस ट्वीट के बाद सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ये सब करना है उनको कहिए कि उनमें शिक्षा की कमी है। हम उन लोगों को पढ़ा देंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में खान सर ने कहा, “हम उन्हें पढ़ने का ऑफर दे देंगे। एक दम सस्ता पढ़ा देंगे, ऑफर दे देंगे, 99 रुपये में पढ़ा देंगे। अगर उन लोगों के पास में पैसे नहीं है तो उन लोगों को बोलिए कि फ्री में पढ़ा देंगे। हम लोग राजनीति करते नहीं है, बल्कि राजनीति पढ़ाते हैं। अगर आपको लगता है कि किसी नेता ने अपशब्द बोल दिया तो उस नेता को कहिएगा कि जाकर खान सर से पढ़ लो। हम उस को राजनीति पढ़ा देंगे। हम लोग राजनीति पढ़ाने वाले लोग हैं।”

क्या था पूरा मामला?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में GST रिफ़ॉर्म को लेकर कई घोषणाएं की हैं। इसमें तंबाकू और सिगरेट जैसी कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में रखा गया है। हालांकि, जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। इसे लेकर केरल कांग्रेस ने एक्स पर की गई पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना की थी।

ये भी पढ़ें: NDA में सीट शेयरिंग पर क्यों हो रही तनातनी?

केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” इतना ही नहीं इसके साथ एक चार्ट भी शेयर किया गया था। उसमें बताया गया कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है। सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया है लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी था जिसे घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया गया है। इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया और कांग्रेस ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया।

केरल कांग्रेस ने डिलीट किया पोस्ट

केरल कांग्रेस ने बाद में पोस्ट कर लिखा, “हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं।” बिहार में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट की निंदा करते हुए कहा, “मैंने यह पोस्ट नहीं देखी है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान दिया गया है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए। किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।” बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पोस्ट के पीछे चाहे जो भी मंशा रही हो, यह गलत है। उन्होंने कहा, “हम इसका समर्थन नहीं करते।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…