Varun Gandhi Taunt on Modi Government: देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी चल रही है। ऐसे में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करके अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में लोग राशन की दुकान पर खड़े हैं और राशन देने वाला दुकानदार उन्हें 20 रुपये का एक तिरंगा झंडा लेने को कह रहा है। जो लोग तिरंगा झंडा नहीं ले रहे हैं उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।
ऐसे में कई लोग राशन की दुकान के किनारे मायूस बैठे हैं। इस वीडियो में आगे दिखाई देता है कि राशन की दुकान वाले से जब कैमरे पर पूछा जाता है कि आप ये झंडा क्यों दे रहे हो लोगों को तो उसने बताया, ‘ऊपर से आदेश है हमारे इंस्पेक्टर साहब ने कह रखा है कि जो लोग राशन लेने आए उन्हें ये तिरंगा 20 रुपये में दो जो झंडा लेने से इनकार करे उसे राशन मत दो।’
वरुण गांधी ने Video Share कर सरकार से पूछा सवाल
वहीं कई लोगों से और जब इस तिरंगे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें तिरंगा झंडा लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस वीडियो को बीजेपी नेता और यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वरुण गांधी ने पूरी घटना को शर्मनाक बताते हुए लिखा है,’आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा। राशनकार्ड धारकों को या तिरंगा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है या उसके बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है। हर भारतीय के हृदय में बसने वाले तिरंगे की कीमत पर गरीब का निवाला छीन कर वसूलना शर्मनाक है।’
Varun Gandhi आए दिन सरकार पर हमला बोलते रहते हैं
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ ट्वीट कर रहे हों इससे पहले भी कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। वरुण गांधी ने ‘किसान आंदोलन’मुद्दे पर देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर गरीबों पर जुल्म हो उसे लेकर सभी मुद्दों पर अपनी सरकार को कई बार घेरा है।