Gujarat Varachha Road Election Results 2022, Kishorbhai Kanani Kumarbhai vs Alpesh Kathiriya Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Results ) में सूरत (Surat) जिले की वराछा रोड सीट (Varachha Road) के नतीजे आ गए हैं। चुनाव परिणाम के मुताबिक, वराछा रोड सीट से भारतीय जनता पार्टी के किशोर कानाड़ी की जीत हुई है। पिछले एक दशक से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है। इस बार भी भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है।

BJP के किशोर कानाड़ी कुमार को जहां 67,206 वोट मिले। वहीं, उनसे पीछे आप के अल्पेश कथीरिया को 50, 732 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्लभाई छगन भाई तोगड़िया को 2940 वोट हासिल हुए। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी किशोरभाई कानाड़ी (Kishorbhai Kanani) ने जीत हासिल की थी। स्थानीय लोग उन्हें कुमारभाई (Kumarbhai) के नाम से भी बुलाते हैं।

वराछा रोड सीट पर पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और इस बार भी पार्टी ने हैट्रिक लगायी है। हालांकि इस बार मुकाबला कठिन माना जा रहा था क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंकी थी। बीजेपी की तरफ से मौजूदा विधायक किशोरभाई कानाड़ी ही उम्मीदवार थे तो वहीं कांग्रेस ने प्रफुल्लभाई छगन भाई तोगड़िया (Prafulbhai Chhaganbhai Togadiya) को उतारा था, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) चुनाव मैदान में थे।

वराछा रोड सीट पर AAP के प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया पाटीदार आंदोलन के दौरान खूब चर्चित हुए थे और एक तरीके से आंदोलन के प्रमुख चेहरों में थे। इस सीट पर उन्होंने पूरी ताकत लगाई है और जीत का दावा किया था।

क्या है वारछा रोड सीट (Varachha Road Assembly Seat) का इतिहास?

साल 2017 यानी पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी के प्रत्याशी किशोरभाई कानाड़ी को 68472 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी गजेरा धीरूभाई हरिभाई को 54474 वोट हासिल हुए थे।

कांग्रेस लगा चुकी है वारछा रोड सीट पर जीत का हैट्रिक

आपको बता दें कि एक वक्त में वारछा रोड सीट (Varachha Road Assembly Seat) कांग्रेस की स्ट्रांग होल्ड मानी जाती थी और कांग्रेस ने इस सीट पर 1998, 2002 और 2007 के चुनाव में लगातार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी। उसके बाद से यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई और तब से लगातार बीजेपी का कब्जा है। बता दें कि वराछा रोड सीट पर कुल 215924 मतदाता रजिस्टर हैं, जिनमें से 121025 पुरुष और 94894 महिला वोटर हैं।