Ganesh Joshi: उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि शहादत पर गांधी परिवार का कोई एकाधिकार नहीं है। यही नहीं, BJP नेता ने पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या को हादसा बताया।

Indira Gandhi और Rajiv Gandhi की हत्या शहादत नहीं हादसा

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन भाषण में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की हत्याएं शहादत नहीं हादसा थीं। राज्य के कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने मंगलवार को कहा, “शहादत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं है। आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, सावरकर, चंद्र शेखर आजाद ने शहादत दी है। गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ वह हादसा है। हादसों और शहादत में फर्क है।”

उन्होंने आगे कहा कि जिसके पास जितनी बुद्धि होगी, उतनी ही बात करेगा। राहुल गांधीजी की बुद्धि पर मुझे तरस आता है।

गणेश जोशी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “इतिहास पर नजर डालें तो दुर्घटना और शहादत में फर्क होता है। चंद्रशेखर आज़ाद, राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य जैसे स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने मृत्युदंड स्वीकार किया लेकिन अंग्रेजों की मांगों को स्वीकार नहीं किया वो शहीद थे। अगर किसी के साथ कुछ बुरी घटना हो जाती है, तो उसे दुर्घटना कहा जाता है।”

पागल हो गयी है BJP- हरीश रावत

वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मृत्यु पर टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के मंत्री गणेश जोशी की आलोचना की। उन्होंने कहा, “बीजेपी पागल हो गई है। किसी को भी शहादत का अपमान करने, बलिदान की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। बीजेपी को अपने मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

Bharat Jodo Yatra के पूरा होने का श्रेय PM Modi को

बीजेपी मंत्री जोशी ने जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के सकुशल पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिया। उन्होंने कहा, “इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। अगर उनके नेतृत्व में धारा 370 को खत्म नहीं किया गया होता और जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हुई होती, तो राहुल गांधी लाल चौक पर राष्ट्रध्वज नहीं फहरा पाते।”

दरअसल, 30 जनवरी 2023 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ। इस दौरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक सभा रखी गई थी। सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने उन पलों को याद किया था जब उन्हें अपनी दादी और पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में फोन पर बताया गया था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंसा भड़काने वाले उस दर्द को कभी नहीं समझेंगे।