यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और बजट सत्र के दौरान 3 नाम काफी चर्चा में छाए हुए हैं। विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम चर्चा में छाया हुआ है। दरअसल पहले शिवपाल सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव की तारीफ की। फिर अखिलेश यादव ने कह दिया चाचा तो हमारे हैं लेकिन योगी जी भी उन्हें चाचा कह रहे हैं।
बजट पेश होने के बाद बजट पर चर्चा शुरू हुई। जब शिवपाल सिंह यादव भाषण देने के लिए उठे, तब उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी खूब मेहनती हैं और वह प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद सत्ता पक्ष की ओर से खूब मेजे थपथपाई गईं। शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि अगर मेरा साथ सपा लेती तो आज हम सत्ता पक्ष में होते और बीजेपी विपक्ष में होती।
वहीं शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में शिवपाल सिंह यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब समाजवाद की बात होती है तब लोहिया जी, जय प्रकाश जी और संघर्षशील नेताओं की बात होती है। लेकिन आज लोहिया जी पर लेखनी कभी-कभी केवल शिवपाल जी की ही देखता हूं। शिवपाल जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे हैं। विधानसभा के सभी सदस्यों को अपने क्षेत्रों में ऐसा करना चाहिए।”
शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस जुगलबंदी पर मीडिया ने अखिलेश यादव से सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “आज तक तो हमें पता था कि चाचा हमारे हैं। लेकिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें चाचा कह रहे हैं।” विधानसभा में भी अखिलेश यादव ने यही वाक्य बोला था।
सबसे अहम बात यह है कि जब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अंदर शिवपाल सिंह यादव की तारीफ की, उसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने इस क्लिप को अपने टि्वटर के माध्यम से शेयर कर उन्हें धन्यवाद कहा। शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बढ़ती करीबी को देखकर विपक्ष में हलचल मची हुई है।
