बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी झूठे बयान दे रहे हैं। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान कि उन्होंने मुझे सीएम पद की पेशकश की और गठबंधन का ऑफर दिया, पूरी तरह से तथ्यहीन है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेता का ये आरोप गलत है कि बसपा भाजपा के प्रति नरम है क्योंकि मुझे ईडी से डर लगता है।
मायावती ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी दलितों और बसपा के प्रति उनकी हीन भावना और द्वेष को दर्शाती है। मायावती ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने बिघरे हुए घर को संभाल नहीं पा रही है लेकिन हमारी कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी को बसपा पर प्रतिक्रिया देने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा और आरएसएस न केवल भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ बना रहे हैं बल्कि ‘विपक्ष मुक्त’ भी बना रहे हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा की कोशिश देश में चीन की तरह ही एक पार्टी के शासन को स्थापित करना है। मायावती ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि हम वो पार्टी नहीं है जिसका नेता संसद में प्रधानमंत्री को जबरन गले लगाता है और न ही हम वो पार्टी हैं जिसका पूरी दुनिया में मजाक उड़ाया जाता है।
दरअसल, एक दिन पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने मायावती पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि जिन लोगों ने, कांशीराम जी ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। हालांकि, इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। लेकिन आज मायावती कहती हैं कि वे उस आवाज के लिए नहीं लड़ेंगी। राहुल गांधी ने मायावती पर ईडी, सीबीआई और पेगासस से डरने का भी आरोप लगाया, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है।