उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि अगले एक महीने तक पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। यह फैसला योगी सरकार ने आने वाले दिनों में पड़ रहे त्योहारों को देखते हुए यह लिया गया है। नोटिफिकेशन में लिखा है,”15 अक्टूबर से सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों की छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। किसी स्पेशल केस के रहते छुट्टी दी जा सकती है। यूपी पुलिस महानिदेशक DGP विजय कुमार ने ये आदेश जारी किया है।

क्यों लिया गया है फैसला?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह फैसला सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऐसा आने वाले दिनों में पड़ रहे अलग-अलग त्योहारों को देखते हुए भी लिया गया है। यूपी के कई शहरों में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 पहले ही लागू हो चुकी है। पुलिस ने  नवरात्रि को देखते हुए प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को खासतौर पर बढ़ा दिया है।

स्पेशल केस में मिल सकती है छुट्टी

यूपी पुलिस महानिदेशक DGP विजय कुमार आदेश में कहा है कि किसी भी जवान को खास वजह बताए जाने पर छुट्टी दी जाएगी। इसके लिए उसे एप्लिकेशन लगानी होगी, जिसे वजह देखकर अप्रूव किया जाएगा। इस अहम खबर के अलावा यूपी पुलिस से जुड़ी दूसरी अहम खबर सीयूजी नंबर के सिम को अपग्रेड करने से जुड़ी है।

गृह विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिए हैं, जिस पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके 3जी सिम की जगह 4जी सिम देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को निर्देशित किया है। इससे यूपी पुलिस के जवानों को खासा फायदा होगा। आपातकाल स्थिति में किसी भी तरह की देर नहीं होगी।  मोबाइल टेक्नोलॉजी में बदलाव की वजह से जल्द ही 5जी इस्तेमाल होने लगेगा।