उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुल्डोजर चर्चा में है और इस बार रामपुर जिले के एक शख्स ने ऐसी मांग कर डाली, जिससे लोग हैरान रह गए। रामपुर जिले के रहने वाले एहसान नाम के व्यक्ति ने प्रशासन से अपने घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है। एहसान का कहना है कि उनका घर अवैध जमीन पर बना है और प्रशासन को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। एहसान ने खुद ही अपने मकान को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए एसडीएम से शिकायत की और कार्यवाही की मांग की।

यह मामला रामपुर जिले के शाहाबाद तहसील के मित्तपुर अहिरौला गांव का है। गांव के एहसान नाम के व्यक्ति का कहना है कि गांव में कई लोगों के घर कब्रिस्तान और तालाब पर बने हुए हैं और यह सरकारी जमीन है। सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण पर हो रही कार्यवाही को देखते हुए एहसान ने इसकी शिकायत खुद ही एसडीएम से कर डाली, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां पहुंचकर इसका जायजा लिया।

एहसान ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “मेरा दादा-परदादा के जमाने का पुश्तैनी मकान है और मैंने इसे नक्शे में देखा तो तालाब की भूमि पाई गई, जिसके बाद मैंने एसडीएम साहब से कहा कि ऐसी-ऐसी बात है और इस मकान को गिराया जाए। जब मैंने ऐसा कहा तो वहां पर लोगों ने मेरा ही विरोध किया और कहा कि सिर्फ तुम ही ऐसा चाहते हो और कोई ऐसा नहीं चाहता। वहां पर गांव के प्रधान का भी घर है। अब मेरी जान को भी खतरा लग रहा है, मुझे सुरक्षा दी जाए।”

वहीं एसडीएम अशोक चौधरी ने कहा कि, “गांव के ही एहसान मियां ने शिकायत की थी कि गांव का प्रधान घर बना रहा है और घर तालाब की जमीन पर बन रहा है। मैंने जब जांच किया तो पाया कि वास्तव में तालाब पर ही घर बन रहा है। लेकिन यहां पर आधे से अधिक घर तालाब की जमीन पर ही बने हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सबको नोटिस दी जा रही है। अगर यह लोग घर खाली कर देंगे तो ठीक है। अगर नहीं करेंगे तो हमें बल प्रयोग करना पड़ेगा।”

जब से योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से बुल्डोजर एक बार फिर चर्चा में है। इससे पहले योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी बुल्डोजर खूब चर्चा में रहा था और अवैध कब्जों को हटवाने के लिए बुल्डोजर का खूब इस्तेमाल हुआ था। लगातार बुल्डोजर की कार्यवाही से योगी आदित्यनाथ का नाम भी जनता ने बुल्डोजर बाबा रख दिया। यूपी विधानसभा चुनाव में भी बुल्डोजर मुद्दा बना था और विपक्ष ने इसको लेकर योगी आदित्यनाथ पर खूब निशाना साधा था। लेकिन जनता ने योगी आदित्यनाथ की बुल्डोजर वाली कार्यवाही को खूब सराहा।