Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन पर अन्याय की हदें पार करने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के समापन अवसर पर जनपद बिजनौर के नूरपुर कस्बे में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सपा चीफ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विरोधियों पर बुलडोजर और पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। पहले तो सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता है। जब कोर्ट से उन्हें राहत मिलती है तो पुलिस उन्हें दोबारा जेल में डालने के लिए आरोप पत्र तैयार रखती है। उनके बाहर आते ही उन पर नए मुकदमे लाद कर जेल में डाल दिया जाता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का उदाहरण देते हुए कहा कि खान को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ गया है और भाजपा विधायक गरीब किसानों की जमीन हड़प रहे हैं। प्रदेश में हो रही हत्याओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्याक) की सरकार बनी तो बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान के मुताबिक न्याय मिलेगा। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को प्रदेश की 65 सीटों पर बहुमत से जिताकर दिल्ली से लखनऊ तक चल रही बुलडोजर सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करें।
यादव ने कहा कि जब प्रदेश के मुखिया को झूठ बोलना होता है तो वह अंग्रेजी में बोलते हैं, ताकि प्रदेश की जनता को कुछ समझ न आए। मुख्यमंत्री ने झूठ बोला कि आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में सरप्लस राजस्व है, लेकिन उनसे कोई नहीं पूछता कि जब उत्तर प्रदेश के पास सरप्लस राजस्व है तो डीजल पेट्रोल इतना महंगा क्यों हो रहा है। युवा बेरोजगार कैसे बैठे हैं? गन्ने का दाम बढ़ाकर किसानों को लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा?
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को तोड़ने के लिए शिक्षा को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। भाजपा सरकार में देश के बड़े-बड़े संस्थान बेच दिए गए। जिन संस्थानों में नौकरियां मिलती थीं उन्हें निजी हाथों में सौंपकर युवाओं से रोजगार छीन लिया गया।
उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्याक) को देश के किसी भी विश्वविद्यालय में जगह नहीं मिलती है। भाजपा सरकार में प्रदेश के युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। खेती पर निर्भर युवा बेरोजगार हैं। भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को कोई नई नौकरियां नहीं मिलीं।
आंगनबाडी केन्द्रों पर गर्म खाना देकर देश का खजाना लूटने की साजिश रची जा रही है। स्कूल खाली पड़े हैं। बीजेपी लॉलीपॉप देने वाली सरकार है। 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता को जो रिफाइंड नमक और चना दिया गया, वह भी वोट लेकर छीन लिया गया।