उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे। यहां पर वे भाजपा मीडिया सेंटर पहुंचे तो पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उनके पैर छूने के लिए आगे आने लगे। अपने पैर छूते देख जेपी नड्डा खुद नीचे झुक गए और कार्यकर्ता के पैर छूकर अभिवादन स्वीकार किया।

इसके बाद जेपी नड्डा ने दिव्‍यांग प्रकोष्‍ठ के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम अग्रहरि से मुलाकात की। नड्डा ने भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का आग्रह किया। वहीं, पुरुषोत्‍तम का कहना था भाजपा के अध्यक्ष ने उनसे पार्टी को ज्यादा सीटों से विजयी बनाकर योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने के लिए कहा। गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

इसके पहले, उन्नाव की एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे, जहां बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उन्नाव जिला अध्यक्ष दलित नेता अवधेश कटियार प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए आगे आए। कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूए।

इस दौरान पीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने कटियार को तुरंत रुकने को कहा और इशारों में उन्हें ऐसा करने से मना करते देखे गए। इसके बाद पीएम मोदी ने कटियार के पैर छूए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

चौथे चरण के लिए यूपी में मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक यूपी की इन सीटों पर 49.89% मतदान हुआ है। राजधानी लखनऊ में 47.62% मतदान हुआ है। पीलीभीत में 54.83% मतदान हुआ, रायबरेली में 50.84% मतदान हुआ, सीतापुर में 50.33% मतदान हुआ, उन्नाव में 47.29% मतदान हुआ है। वहीं, बांदा में 50.08% मतदान हुआ, फतेहपुर में 52.60% मतदान हुआ, हरदोई में 46.29% मतदान हुआ और लखीमपुर खीरी में 52.92% मतदान हुआ है।