उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच, राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर हमला जारी है। राशन का मुद्दा यूपी चुनाव में केंद्र में बना हुआ है और इसको लेकर एक तरफ भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी तरफ, कांग्रेस इसी मुद्दे पर भाजपा पर को घेरने में जुटी है। मंगलवार को कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “मोदी जी शायद भूल गए हों, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता यह नहीं भूली है कि राशन के लिए लाइनों में खड़े लोगों को किस तरह से परेशान किया गया। महिलाओं तक पर किस तरह डंडे बरसाए गए।”
दो पार्ट में इस वीडियो के पहले हिस्से में पीएम मोदी के बयान को दर्शाया गया है, जिसमें वह कहते हैं, “हमें गरीब की चिंता है, इस कोरोना के कालखंड में किसी गरीब परिवार को कोई भूखा नहीं सोना चाहिए। किसी गरीब के घर में कोई ऐसा दिन नहीं आए कि उसके घर का चूल्हा न जला हो। इसलिए हमने उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन देकर हमने उनको इस मुसीबत से बचाने का सेवा भाव से काम किया है।”
वहीं, दूसरे हिस्से में एनडीटीवी की एक फुटेज है, जिसमें दिखाया गया है कि नोएडा पुलिस लॉकडाउन के दौरान गरीब और लाचार महिलाओं पर लाठियां बरसा रही है। सेक्टर 19 में राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी।” इसी रिपोर्ट के बहाने कांग्रेस ने पीएम मोदी के राशन वितरित करने के दावे पर पलटवार किया है।
इसके पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राशन को लेकर भाजपा पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “क्या आप अपने बच्चों को इसलिए बड़ा करते हैं कि एक बोरा राशन का इंतजार करते रहें? क्या आप चाहते हैं कि आपके सामने एक ऐसा प्रधानमंत्री हो, जिनकी ये कहने की हिम्मत हो कि देश के बुजुर्गों ने मेरा नमक खाया है।”
