उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में चुनावी घमासान के बीच, राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राहुल गांधी माथे पर त्रिपुंड, गले में रूद्राक्ष की माला और ‘ॐ नम: शिवाय’ उकेरे गए पटके साथ नजर आए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं, सामने आई तस्वीरों में राहुल-प्रियंका वाराणसी की गलियों में पैदल चलते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। साथ-साथ पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भी चल रहे थे। वाराणसी के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पिंडरा में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी।

पिंडरा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, “हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा कि देश की जनता के सामने जाओ और लाखों करोड़ों लोगों के सामने झूठ बोलो। मैंने रामायण, महाभारत पढ़ा है, यह कहीं नहीं पढ़ा कि काशी में शिव जी के धाम में आकर झूठ बोलो। किसी भी धर्म में ये नहीं सुना कि झूठ बोलो।”

राहुल गांधी ने कहा, “यहां सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है, यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है। मैं मर जाऊंगा, लेकिन इस स्टेज से आपसे कभी नहीं कहूंगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा। मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं कि आपके मुंह पर कभी झूठ नहीं बोल सकता।”

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यूक्रेन में हमारे हजारों युवा फंसे हैं। वहां बम गिर रहे हैं। वे वीडियो बना कर कहते हैं कि हमें बचाइए। यहां नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यहां फेल हो गए थे, इसलिए वहां गए। क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं? क्या उनकी रक्षा का जिम्मा आपका नहीं है?”

यूपी चुनाव के लिए आखिरी चरण में वाराणसी में भी वोटिंग होनी है जिसके लिए प्रचार का शोर शनिवार (5 मार्च) को शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके पहले, सभी राजनीतिक अपनी पूरी ताकत आखिरी चरण में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में झोंक रहे हैं। 7 चरणों में संपन्न हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।