भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (ChandraShekhar) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को प्रचार करने निकले चंद्रशेखर सड़क पर जलजमाव देख भड़क गए। इसके बाद हाथों में माइक लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया।
चंद्रशेखर ने सड़क पर जलभराव की स्थिति को दिखाते हुए कहा, “ये गोरखपुर का विकास है और इसी के बलबुते पूरे देश में विज्ञापन लगाए हैं, बड़े-बड़े पैम्पलेट लगाए हैं। जितना पैसा विज्ञापन पर खर्च किया है, उनका यहां खर्च किया होता तो आम आदमी यहां से आराम से निकल जाता। आदमी यहां से गुजरने में डरता है कि कहीं कपड़े खराब न हो जाएं, ये हालत है गोरखपुर की।”
दूसरी तरफ, गृह मंत्री अमित शाह पीलीभीत पहुंचे थे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा, “एक बार भाजपा की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम भाजपा सरकार करेगी।” वहीं उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी। युवाओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये चुनाव यूपी को आगे ले जाने का चुनाव है। यूपी के युवाओं के किसानों को खुशहाल करने का चुनाव है। यूपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने का चुनाव है। यूपी में सड़कों का और सिंचाई परियोजनाओं का जाल बिछाने का चुनाव है।”
उधर, दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए सोमवार को लखनऊ में थे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में हमने 10 लाख बच्चों को नौकरियां दी, लेकिन योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में क्या किया? वहीं, अरविंद केजरीवाल के 10 लाख बच्चों को नौकरी देने के बयान पर दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने निशाना साधा।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, “RTI से खुलासा हुआ है आपने (अरविंद केजरीवाल) पिछले 6 वर्षों में दिल्ली में सिर्फ 440 लोगों को ही रोजगार दिया है।13,27,061 बेरोजगार लोगों ने तुम्हारे बनाये गए जॉब पोर्टल पर आवेदन किया था जिसमें से मात्र 3896 लोगों को प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिली।” अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें।
