उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा पर हमलावर रहे हैं। चुनावी रैलियों में अखिलेश यादव अक्सर भाजपा और भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए दिखाई दिए हैं। इसी तरह एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे बाजार में डीएपी गायब थी, वैसे ही चुनाव में बीजेपी गायब हो जाएगी। इसके बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज करते हुए एक गाने का जिक्र किया। हालांकि, वह गाने के बोल भूल गए तो मंच पर मौजूद ओमप्रकाश राजभर को करीब बुलाकर पूछा।
अखिलेश यादव ने कहा, “ओपी राजभर एक गाना सुनाते हैं.. चल बाबा संन्यासी.. मंदिर में।” हालांकि, राजभर ने अखिलेश यादव को गाने के सही बोल बताए जिसके बाद उन्होंने कहा, “चल संन्यासी मंदिर में। इस गाने की केवल एक ही लाइन ठीक है। इसके बाद का गाना तो बाबाजी भी नहीं सुन पाएंगे।”
अखिलेश यादव ने राजभर की तरफ देखते हुए कहा, “मैं बहुत दिनों से आपके भाषण में गाना सुन रहा था- चल संन्यासी मंदिर में.. । इस गाने की केवल एक ही लाइन सुनी जा सकती है, इसके बाद का गाना बाबाजी से सीमा से बाहर है।” अखिलेश यादव ने इस गाने के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज किया।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने एक और गाने का जिक्र किया और कहा, “मेरे अंगने में.. उसकी भी अगली लाइन बाबा नहीं सुन सकते हैं। जब से पीला रंग (सुभासपा के झंडे का रंग) साथ आया है, ये पीला रंग देखकर भाजपा के लोगों ने पीली वाली खिचड़ी खाना छोड़ दिया। सरसों के खेत को देखकर घबरा रहे हैं।” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर की पार्टी ने हाथ मिलाया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव अल्पसंख्यक, पिछड़े-दलित से आत्म-सम्मान का चुनाव है। ये चुनाव भारत के संविधान को बचाने का है। अखिलेश ने कहा कि ये चुनाव भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होगा।