एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बुधवार को आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुबारकपुर की जनता को धोखा दिया है।
मुबारकपुर की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग ओवैसी को सुनने आए थे। इस दौरान ओवैसी ने कहा, “इत्तेहाद जिंन्दगी है, इन्तसार मौत है। इसलिए आप लोगों को एकजुट होकर रहना होगा। जालिम सरकारों की ज्यादतियों को हमने झेला है।” एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि उनका सियासी सफर आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “मैं रईसजादे का बेटा नहीं हूं, लेकिन मेरे मां-बाप ने मुझे सच्चाई का सामना करना जरूर सिखाया है।”
ओवैसी ने जनसभा के दौरान एक वाकए का जिक्र करते हुए कहा, “1990 में पुलिस ने मुझे एक नहीं, 5 बार सलाखों के पीछे भेजा। लेकिन मैंने कहा कि हम गोलियों से नहीं, बल्कि अल्लाह से डरते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत में 540 सांसद हैं, लेकिन जब इंसाफ की बात करने सदन में खड़ा होता हूं, तो भाजपा के 306 एमपी मुझे बैठने के लिए कहने लगते हैं।
ओवैसी ने कहा कि वे केवल मुसलमानों की बात नहीं करते हैं बल्कि वे हर धर्म के कमजोर वर्ग, समाज में दबे-कुचलों की आवाज उठाते हैं। एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा, “बाबा साहब अंबेडकर हमारे दिल में हैं। हम कमजोरों, मजलूमों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं।” ओवैसी ने इस दौरान कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
हिजाब विवाद पर ओवैसी के निशाने पर आए अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, “हिजाब मामले पर अखिलेश यादव चुप रहे, वह आप लोगों को वोट का कैदी समझते हैं। सपा ने मुबारकपुर की जनता को धोखा दिया है और यहां के लोग अखिलेश को इस चुनाव में सबक सिखाएंगे। जब तक आप का नेता नहीं होगा, किसी की बात नहीं सुनी जाएगी।” ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को सोच-समझकर वोट करना होगा।
वहीं, भदोही की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘राम-श्याम’ की जोड़ी बताया। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं, ये राम और श्याम की जोड़ी है।