देश में दो लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणामों को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उपचुनावों में बीजेपी की हार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई दी है। पूर्व मुख्यमंत्री के इन ट्वीट को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव में अखिलेश को जो घाव लगे हैं। उन्हें कम करने की कोशिश में वे उपचुनावों के परिणामों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” वाली कहावत सही साबित कर रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश जी को विधान परिषद चुनाव में जो घाव लगा है वे उसको सहलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अखिलेश से सवाल करते हुए कहा, “पहले वो बताएं कि वे एमएलसी चुनाव में कितनी सीटें जीते हैं। पश्चिम बंगाल की बात ना करें वे यूपी की बात करें और उत्तर प्रदेश में जनता ने और जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों, जहां वोट ड़ालने का अधिकार होता है उन्होंने उनको (सपा) धूल चटा दी। भाजपा को 33 सीटों पर जीता दिया। इसके बाद जो घाव उनको (अखिलेश यादव) लगा उसको वे भरने की कोशिश कर रहे हैं।”
वहीं, शिवपाल सिंह यादव के कॉमन सिविल कोर्ट की बात पर डिप्टी सीएम ने कहा, “भाजपा जो कहती है वो करती है। श्रीराम मंदिर बनाने की बात हम कहते थे और रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। धार 370 हटाने की बात हम लोगों ने कही थी, वो भी समाप्त हो गई। जहां तक कॉमन सिविल कोर्ट की बात है उत्तराखंड में भाजपा इस पर कदम भी उठा रही है। मैं समझता हूं कि बीजेपी की जो विचारधारा है वो ही सही विचारधारा है। आज किसी भी विषयों पर जो भी हमारी विचारधारा के विरोध में हैं वो कल इसे स्वीकार करेंगे। जो कल विरोध में थे वो आज उसे स्वीकार कर रहे हैं।”
सपा में उठ रहे बगावती सुर पर मौर्य ने कहा कि, “उनकी बीमारी है। मैं उसका इलाज जानता हूं लेकिन फिर भी नहीं बातऊंगा। मैं चाहूंगा कि वो बीमार रहे। जिस पार्टी का कोई विचार नहीं, कोई नीति नहीं, कोई सिद्धांत नहीं वहां ये हो रहा है और होना भी चाहिए।”