उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांड़ को लेकर एक ट्वीट किया है। दरअसल अखिलेश यादव का काफिला गुजर रहा था और उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक सांड़ सड़क क्रॉस कर रहा था, जिसका वीडियो भी अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने बशीर भद्र के एक शेर की तरह ही तंज कसा है। अखिलेश ने अपने ट्वीट के माध्यम से ये जताने का प्रयास क्या है कि आने वाले समय में सपा हर मुद्दे को मुखर तरीके से उठाएगी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे जो चल सको तो चलो, बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो।” बता दें कि यूपी चुनाव में आंवारा पशुओं का मुद्दा भी खूब उछला था। आंवारा पशु के मुद्दे को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में शामिल किया था। सपा ने वादा किया था कि अगर सरकार बनेगी तो आंवरा पशुओं की वजह से जिसकी भी मृत्यु हुई होगी, उनके परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

सीतापुर के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं फिल्म बन सकती? अखिलेश ने चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि सपा बढ़ी है और भाजपा घटी है।

बता दें कि मंगलवार को चुनावी नतीजों को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता।”

आंवारा पशुओं की समस्या को लेकर पीएम मोदी ने भी यूपी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आंवारा पशुओं को कारण मेरे किसान भाइयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सरकार बनने पर इस समस्या का भी हल किया जाएगा।