उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हार का सामना करना पड़ा है। सपा का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में भी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने जनादेश दिया है, उसको स्वीकार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबको पता है कि इस चुनाव में हम शांत रहे।
शिवपाल यादव ने कहा कि सबको सब पता है अब हार स्वीकार करें सब लोग। जहां एक तरफ सपा की हार के बाद पार्टी के तमाम नेता काफी दुखी नजर आ रहे हैं, लेकिन शिवपाल मीडिया के सामने मुस्कुरा कर बात करते दिखे।
बता दें कि रामपुर सीट पर चुनाव को काफी दिलचस्प माना जा रहा था क्योंकि यहां मुकाबला सपा उम्मीदवार एवं आजम खान के बेहद करीबी आसिम राजा और बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के बीच था। घनश्याम लोधी की गिनती भी कभी आजम के करीबीयों में होती थी। बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को 42 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है।
वहीं, आजमगढ़ सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्कर थी। यहां भी भाजपा ने ही बाजी मारी है। बीजेपी ने इस सीट पर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उम्मीदवार बनाया था, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव मैदान में थे और बसपा ने गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया था।
बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने लोकसभा सीट की सदस्यता से इस्ताफा दे दिया था, जिसके बाद इस सीट पर चुनाव करवाए गए। अपने करीबी आसिम राजा को इस सीट पर उतारने के बाद आजम खान ने उनके लिए जमकर प्रचार किया और कई जनसभाएं कर उनके लिए वोट भी मांगे। हालांकि, अखिलेश यहां एक बार भी प्रचार के लिए नहीं आए।