यूपी के सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए नेताओं की लाइन लगी हुई है। आजम खान ने कई नेताओं से मुलाकात की लेकिन सपा नेताओं से आजम खान ने दूरी बनाई है और मुलाकात करने से इनकार कर दिया। वहीं अब आजम खान को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान आया है और उन्होंने आजम खान को जेल से बाहर निकलने का तरीका भी सुझाया है। साथ ही संजय निषाद ने कहा कि पहले की सरकारों में केवल वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता था।
सरकार को माफीनामा भेजें आजम खान: संजय निषाद ने निजी टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “मैं आजम खान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सपा नेताओं से दूरी बनाई है। मैं उनसे कहता हूं कि वह सरकार को माफीनामा भेजें और उसमें अपने द्वारा किए गए गलतियों के लिए माफी मांगे और बाहर आ जाए अगर उन्हें आगे की राजनीति और समाज सेवा करनी है।”
संजय निषाद ने आगे कहा, “अगर आजम खान ने कोई बड़ी गलती ना की होती तो अब तक जमानत मिल गई होती। उन्होंने कोई गलती की होगी तभी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। मैं योगी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने प्रशासन को पूरी तरीके से छूट दे रखी है और कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, अगर वह गलत करेगा तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही करेगा।”
संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। संजय निषाद ने अखिलेश यादव से पूछा, “क्या अगर अखिलेश यादव के घर का कोई व्यक्ति जेल में होता, भले ही वह गलत किया हो, तो क्या अखिलेश यादव जी उनसे मिलने नहीं जाते? पारंपरिक वोट बैंक का फायदा लेना था तो आजम खान का अखिलेश यादव ने इस्तेमाल किया और आजम खान साहब इस्तेमाल होते रहे।”
करीब 10 दिन पहले आजम खान से शिवपाल सिंह यादव ने जेल में मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद कहा था कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है। इसके बाद सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आजम खान से मुलाकात करने के लिए सीतापुर जेल गया हुआ था लेकिन आजम खान ने सपा नेताओं से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। सोमवार को आजम खान से मिलने के लिए ओमप्रकाश राजभर ने भी आवेदन किया था लेकिन आजम ने ओमप्रकाश राजभर के आवेदन को अस्वीकार कर दिया।