महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बाद यूपी की सुभसपा पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि यूपी में भी बड़ा सियासी उठापटक होने जा रहा है। ओम प्रकाश राजभर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि सपा के कई विधायक और सांसद पार्टी छोड़कर सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं। कई लोग लोकसभा का टिकट चाहते हैं। वो दिल्ली से लखनऊ तक अपना जुगाड़ बैठाए हुए हैं। यहां भी महाराष्ट्र जैसा ‘खेल’ होने जा रहा है।

ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के कई सांसद और विधायक अखिलेश यादव के रवैये से लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सपा में नेताओं को भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है। वो बीजेपी सहित अन्य दलों से संपर्क कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज मुसमलान चार खेमों में हो गया। मुसलमान बीजेपी को भी वोट दे रहा है, बसपा को वोट दे रहा है, कांग्रेस और सपा भी मुस्लिम वोट जा रहा है। अब वो समय खत्म हो गया, सपा को मुस्लिमों का वोट तो चाहिए लेकिन देना कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रह, तब किसी मुसलमान को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया, डिप्टी सीएम तो छोड़िए 9 फीसदी यादव, 18 फीसदी मुसलमानों के साथ चार बार सरकार बनाई, एक बार सीएम बना देते तो कहने लायक होते। किस मुंह से वोट मांगेंगे।

ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान यह भी दावा किया कि सपा के कई नेता तो उनके संपर्क में हैं। हालांकि उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया।

विपक्षी एकता के अलग सुर अलापने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी खेमे में मायावती को शामिल किया जाता है तो ही वो उनके साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता के लंबरदार KCR से मिलते हैं लेकिन मायावती से नहीं मिलते। आज की तारीख में 80 लोकसभा सीटों पर बसपा का एक लाख से ज्यादा वोट है। उन्होंने दावा किया कि जयंत चौधरी मायावती का इंतजार कर रहे हैं। मायावती 2024 के लिए गेम चेंजर हैं। 13 प्रांतों में उनका जनाधार है। हम मायावती के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। कांग्रेस की भी कोशिश है कि मायावती भी विपक्षी मोर्चे में शामिल हों।