लखनऊ में खुले लुलु मॉल को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले मॉल के अंदर नमाज पढ़ी गई और उसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ी गई। विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए गोल्फ सिटी के एसएचओ को हटा दिया है और उनके स्थान पर नए एसएचओ की तैनाती की गई है। लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर ने गोल्फ सिटी के एसएचओ अजय प्रताप सिंह को हटाकर उनकी जगह पर नए थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी को नियुक्त किया है।

वहीं साउथ जोन के डीसीपी गोपाल चौधरी को भी हटा दिया गया और उनका ट्रांसफर कर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जबकि सुभाष चंद्र शाक्य को साउथ जोन का नया डीसीपी बनाया गया है। वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मॉल की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने ड्रोन से निगरानी करने के लिए कहा है और लुलु मॉल की तरफ जाने वाले चौराहों की भी ड्रोन से ही निगरानी की जाएगी।

लुलु मॉल के खुलने के ठीक 3 दिन बाद ही एक विवाद सामने आया जहां पर कुछ मुस्लिम युवकों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध दर्ज कराया गया और उसके बाद कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

वहीं इसके बाद मॉल को लेकर फिर से विवाद शुरू हुआ और दावा किया गया कि मॉल में 80 प्रतिशत कर्मचारी एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखते हैं। इस आरोप पर मॉल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने वॉक इन इंटरव्यू रखा था और इंटरव्यू पूरी तरह से पारदर्शी था। लुलु मॉल की ओर से हनुमान चालीसा और नमाज विवाद को लेकर भी कहा गया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है और किसी को भी मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है।

लुलु मॉल करीब 2000 करोड़ के निवेश से बना है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को इसका उद्घाटन किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉल के उद्घाटन के ठीक एक दिन बाद 11 जुलाई को मॉल में करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे।