उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से सहारनपुर आ रही एक वृद्धा की ट्रेन में ही मौत हो गई । शहर के जीआरपी प्रभारी विनोद सिरोही ने आज बताया कि दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी श्रीमती प्रकाश :75: आज शताब्दी एक्सप्रेस से अपनी बेटियों ममता और मधु के साथ सहारनपुर के बेहट रोड निवासी अपने भाई मोहन कुमार के यहां आ रही थी ।
उन्होंने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रीमती प्रकाश को दिल्ली से चलते हुए ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी । देवबंद और सहारनपुर के बीच महिला ने ट्रेन में ही दम तोड़ दिया । सिरोही ने बताया कि महिला के शव को परिजनों ने सहारनपुर स्टेशन पर उतार लिया ।