उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि वह आगरा में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा बनाना चाहती है और उसके लिए जमीन देने को तैयार है, मगर केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिल रही है।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने आज विधानसभा में बसपा के सदस्य धर्मपाल सिंह के प्रश्न के उत्तर में कहा, हमारी सरकार आगरा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा बनाना चाहती है और उसके लिए जमीन देने को भी तैयार है पर केंद्र सरकार मंजूरी नही दे रहा है।

बसपा सदस्य ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में सरकार से जानकारी मांगी और कहा, ’पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन गिर रही है। सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए कि पर्यटक पर्यटन स्थलों पर रात को भी रूकें , जिससे स्थानीय लोगोे को भी फायदा हो।’

पर्यटन मंत्री ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है और देशी पर्यटको के लिहाज से दूसरे स्थान पर।