महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे पर हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि आदित्य का यह दौरा राजनीति नहीं होगा तो फिर अयोध्या को जिस तरह पोस्टरों से क्यों पाट दिया गया। अयोध्या में हम सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन भोपूं बजा पोस्टर पाट कर आना क्या राजनीतिक दौरा नहीं है। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए।

हनुमान चालीसा पाठ को लेकर निशाना साधा: उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर सरकार 14 दिनों के लिए जेल में डाल देती है और उन पर आतंकवादियों वाली धाराएं लगा दी जाती है और अब यह लोग अयोध्या कर क्या साबित करना चाहते हैं। ऐसे गिरगिट और रंग बदलने वाले लोगों से सतर्क रहना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि अगर यह लोग भक्त की तरह आते हैं तो इनका दिल से स्वागत किया जाता लेकर यह लोग राजनीतिक रूप से आ रहे हैं इस वजह से मैं इनकी निंदा करता हूं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या दौरे पर गए थे। अपने इस एकदिवसीय दौरे में उन्होंने श्री राम लला के दर्शन और एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके दौरे से एक दिन पहले शिवसेना सांसद संजय राउत तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंच चुके थे।

अपने इस दौरे के दौरान आदित्य ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अयोध्या हम सभी के लिए पवित्र भूमि है यह हमारी आस्था की जगह है। जब हम 2018 में यहां पर आए थे तब हमने नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार, शिवसेना के नारे के बाद ही मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर मंदिर बन रहा है यह हमारे लिए खुशी की बात है।

आदित्य ने आगे कहा कि हम यहां पर राजनीति नहीं, केवल राम लला के दर्शन करने आए हैं । एक भक्त के रूप में सबसे पहले हम यहां पर रामलला के दर्शन करेंगे फिर उसके बाद हनुमानगढ़ी भी जाएंगे और रामलला से प्रार्थना करेंगे कि हमारे हाथों से लोगों की अच्छी से अच्छी सेवा हो।