उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 18 साल की लड़की को कथित तौर पर एक मगरमच्छ ने नहर में खींच लिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और दो दिन के लंबे बचाव अभियान के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना पडुआ थाना क्षेत्र के दुलईपुरवा गांव की है। पुलिस के मुताबिक कामिनी विश्वकर्मा पर मंगलवार शाम को मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। दुलहीपुर गांव शारदा नहर के किनारे स्थित है, जहां बरसात के दौरान अक्सर मगरमच्छ के दौरान बड़ी तादाद में आ जाते हैं। 

गांव के लोगों का क्या कहना है? 

गांव के लोगों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कामिनी अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार की शाम बकरियों को चराने खेत में गयी थी। जब वह अपने पैर धोने के लिए शारदा नहर पर गई, तो एक मगरमच्छ ने उस पर हमला किया और उसे पानी के अंदर खींच लिया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन थोड़ी देर में मगरमछ लड़की को लेकर पानी में गायब हो गया।

पाधुवा पुलिस स्टेशन और उत्तरी खीरी के वन अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया, और थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी, वन रेंज अधिकारी भूपेन्द्र चौधरी और वन रक्षक आकाश की एक टीम को मौके पर भेजा गया और जल निकाय की खोज की गई लेकिन अभी तक लड़की का पता नहीं चल पाया है।

तलाशी अभियान जारी

थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने लड़की का पता लगाने के लिए नावों पर गहन तलाशी अभियान चलाया हालांकि, हमारे प्रयासों का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।”

एसएचओ हनुमंत लाल तिवारी का कहना है कि लड़की के अब बचे होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि जब वह नहर के पास अपने पैर धो रही थी तो लोगों ने मगरमच्छ को झपटते और उसे पानी में खींचते हुए देखा था। यह सब अचानक हुआ और वह कुछ नहीं कर सकी। गांव के आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया गया है कि वह नहर के करीब ना जाएं।