Assembly Election Results: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को भाजपा के लिए चिंता का विषय बताया। सपा चीफ ने कहा कि इन नतीजों से विपक्ष का इंडिया गठबंधन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लोगों को लगे कि मैं यह क्या बोल रहा हूं, लेकिन भाजपा के लिए चिंता इस बात की होनी चाहिए, क्योंकि जनता का मूड परिवर्तन का है। कल जब केंद्र सरकार के लिए चुनाव होगा तो जनता परिवर्तन क्यों नहीं चाहेगी? उत्तर प्रदेश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही एनडीए को सभी 80 सीटों पर हराएगा।

अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर एक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का व्यवहार वैसा न होता तो परिवर्तन वहां भी हो जाता, लेकिन जीत के बावजूद चुनाव परिणाम भाजपा के लिए चिंता का विषय कैसे हो सकते हैं। इस पर अखिलेश ने कहा कि जीत जो हुई है, हो सकता है वह कल भाजपा की हार का संदेश हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन क्यों आया, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती थी। छत्तीसगढ़ में क्यों परिवर्तन आया, क्योंकि जनता वहां भी परिवर्तन चाहती थी। तेलंगाना में भी परिवर्तन हो गया।

सपा चीफ ने कहा कि भाजपा सरकार ने लघु एवं मध्यम उद्योगों के हित में कुछ नहीं किया है। भाजपा ने बड़े उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ कर दिया, लेक‍िन किसानों का दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज नहीं माफ किया है। सच्चाई तो यह है कि आज घर-घर बेरोजगार बैठा हुआ है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश होने के सरकार के दावों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि हमें बताया जाए कि वास्तव में निवेश कहां हुआ है और अगर निवेश हुआ है तो लोगों को नौकरी और रोजगार भी मिला होगा। वह कोई जिला या तहसील बात दें कि हमने जो एमओयू साइन किए थे उसके जरिए फलां जिले में यह निवेश मिला है। इससे इतने लोगों को रोजगार मिला। सरकार कभी वास्तव में हुए निवेश के बारे में नहीं बताती। सच्चाई यह है कि आज हर घर बेरोजगार बैठे हुए हैं।