यूपी पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने निशाना साधा है। ‘योगी-मोदी नहीं रहेंगे तो तुम्हें कौन बचाएगा,’ की ओवैसी की धमकी पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी-योगी अब कहीं ना जाने वाले, ये जितनी जल्दी समझ जाओ उतना अच्छा होगा।”

ओवैसी के विवादित बयान पर पलटवार पर करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि ये न सोचें कि यह 1921 वाला भारत है। भाजपा नेता ने कहा, ”सोहरावर्दी और जिन्ना वाली जहरीली सोच को निर्ममता से कुचला जाएगा। मोदी-योगी अब कहीं ना जाने वाले, ये जितनी जल्दी समझ जाओ उतना अच्छा होगा। ये नया भारत है, आस्तीन के सांपों को दूध नहीं पिलायेगा, उनके फन को अपनी एड़ियों के नीचे कुचल जाएगा।”

अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक चुनावी सभा के दौरान का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। कानपुर में एक रैली के दौरान ओवैसी ने यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में कहा, ‘ हम मुसलमान तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे और अल्लाह तुम्हें अपनी ताकत के जरिए नेस्तनाबूद कर देगा।”

वायरल वीडियो क्लिप में ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है। ओवैसी ने कहा, ”याद रखो, हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। हम मुसलमान वक्त के चलते खामोश जरूर हैं लेकिन भूलेंगे नहीं। हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे.. तब तुमको कौन बचाने आएगा जब योगी मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे।”

ओवैसी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, विवाद बढ़ने पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। ओवैसी ने कहा कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान की गई उनकी टिप्‍पणी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी नहीं थी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दिए गए भाषण से ध्यान भटकाने के लिए कानपुर में दिए मेरे भाषण का एक मिनट का क्लिप वायरल किया गया है।