उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ शहर के मेयर मोहम्मद फुरकान अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए वीडियो में वह कहते आ रहे हैं कि उन्हें राष्ट्रगान याद नही हैं। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर मेयर चुनाव जीते मोहम्मद फुरकान से राष्ट्रगान गाने की मांग की गई थी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पूरा राष्ट्रगान मुझे याद नहीं है। थोड़ा याद है। मैं रोज यहां राष्ट्रगान सुनता हूं। खड़ा होता हूं और पूरा सम्मान देता हूं।’ इस दौरान उन्होंने मीडिया से पूछा कि वह ऐसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं। इससे पहले अलीगढ़ मेयर का शपथ समारोह भी खासा विवादों में रहा था। विपक्षी दल ने उनके उर्दू में शपथ लेने पर एतराज जताया था। बाद में इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी हुआ था।

बता दें कि यूपी निगम चुनाव में भाजपा का दबदबा होने के बाद भी तब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान ने भाजपा उम्मीदवार राजीव अग्रवाल को 11,990 वोट से हराया था। 1995 में गठन के बाद से यहां भाजपा का ही मेयर रहा है। वहीं साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी (एसपी) का उम्मीदवार यहां कांग्रेस उम्मीदवार से भी पीछे रहा। चुनाव में एसपी उम्मीदवार को महज 16,000 वोट मिले।

इससे पहले सूबे में मेरठ निगम पार्षदों की बोर्ड मीटिंग के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से तीखे संवाद हुए। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया गया। दरअस विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीएसपी पार्षदों ने वंदे मातरम् गाने की बजाए इसका ऑडियो चला दिया। इसपर भाजपा पार्षद खासे नाराज हो गए। बोर्ड मीटिंग में ही बसपा पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की। पूरी घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था। इसमें दोनों पक्षों के बीच चल रही तीखी बहस को साफतौर पर देखा गया।