उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरदस्त बारिश हुई है। बारिश की वजह से न सिर्फ सड़कें पानी-पानी हो गई हैं बल्कि विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा परिसर में पानी भरने की वजह से सीएम को गेट नंबर एक से निकाल दिया गया है।

विभिन्न न्यूज चैनल्स पर फ्लैश की गई खबरों के अनुसार, विधानसभा के गेट नंबर सात पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इसके अलावा विधानसभा सचिवालय के कमरों में भी पानी घुसने की खबर है। राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के सामने भी पानी भर गया है।

लखनऊ शहर के जिन अन्य दफ्तरों में बारिश का पानी भरा है, उनमें लखनऊ नगर निगम का ऑफिस भी शामिल है। विधानसभा में पानी भरने पर सपा के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है…

आज का मौसम कैसा रहेगा? जानिए LIVE UPDATES