Atiq Ahmed praised CM Yogi: गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पेशी के लिए गुरुवार (20 अक्टूबर, 2022) को लखनऊ कोर्ट लाया गया। इस दौरान उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी की तारीफ की। अतीक अहमद ने कहा कि सीएम योगी ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।

अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी को ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री बताया। साथ ही कहा कि वो काफी मेहनत करते हैं। बाहुबली के मुंह से सीएम योगी की तारीफ सुनकर वहां मौजूद हर एक शख्स हैरान था, क्योंकि जिस दिन से सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें हैं। ठीक उसी दिन से माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें शुरू हो गईं थी।

बता दें, अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश करने के लिए बुधवार रात ही गुजरात से लाया गया था। उसे साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। इस दौरान गुरुवार को भारी फोर्स के बीच अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी हुई। अतीक अहमक वैसे तो गुजरात की साबरमती जेल में है, लेकिन यूपी की योगी सरकार लगातार उसके खिलाफ एक्शन लेती रहती है। हर कुछ दिन पर उसकी संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं।

जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

बता दें, जनवरी, 2005 में इलाहाबाद से बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक पांच बदमाशों ने राजू पाल के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस फायरिंग में राजू पाल की मौत हो गई थी। राजू की हत्या का मुख्य आरोपी अतीक अहमद था। उस दौरान राजू पाल और अतीक अहमद के बीच सियासी विवाद चल रहा था।

अतीक का भाई अशरफ राजू पाल से चुनाव हार गया था

बताया जाता है कि उस वक्त अतीक अहमद सांसद का चुनाव जीत गया था। उसके सांसद बनने के बाद इलाहाबाद के शहर पश्चिमी की सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर अतीक का भाई अशरफ मैदान में आया था, लेकिन बसपा के राजूपाल के सामने उसको शिकस्त का सामना करना पड़ा था। यही कारण था कि राजू पाल के बढ़ते कद को अतीक बर्दाश्त नहीं कर सका था।