उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार (11 जून) को सुबह करीब छह बजे आकाशवाणी परिसर स्थित दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम निर्माण सुविधा केंद्र भवन में आग लग गई। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दूरदर्शन केंद्र के स्विच रूम में लगे लाखों रुपए के उपकरण जलकर खाक हो गए।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा, ‘जैसे ही सूचना मिली कि दूरदर्शन केंद्र में आग लगी है, दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना कर दी गईं और उन्होंने घंटे भर में आग पर काबू पा लिया’।
स्वीच रूम में लगी आगः अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, ‘आग दूरदर्शन केंद्र के स्विच रूम में लगी थी जिसका कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। आग लगने से वहां लगे कीमती उपकरणों को तो नहीं बचाया जा सका, लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने इस आग को स्टूडियो, ऑफिस और स्टोर रूम में फैलने से रोक लिया।’
आग से बचाव के यंत्र नहीं कर रहे थे कामः अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘इस दौरान दूरदर्शन केंद्र में आग से बचाव के लिए लगे तंत्र ने बिल्कुल भी साथ नहीं दिया। पानी सप्लाई करने का प्रयास करने पर पाइप फट गए। ऐसा ऐसा मालूम पड़ता है कि इसकी गुणवत्ता से समझौता किया गया हो। सीएफएसओ ने बताया कि इस तथ्य का उल्लेख घटना से संबंधित रिपोर्ट तैयार करते समय अवश्य किया जाएगा तथा उसकी एक प्रति लखनऊ और दिल्ली स्थित दूरदर्शन एवं अग्नि सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को भी भेजी जाएगी।
National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बचा ली गई 80 प्रतिशत संपत्तिः प्रमोद शर्मा ने बताया, ‘अग्निशमन दल के कर्मियों ने अपने भरसक प्रयासों से दूरदर्शन केंद्र की 80 प्रतिशत सम्पत्ति को बचा लिया। यदि केंद्र के उपकरण भली प्रकार से कार्य कर रहे होते तो और भी बहुत कुछ बचाया जा सकता था।’