उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार (11 मई 2022) को फिरोजाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं का हाल जाना। इस दौरान डिप्टी सीएम जिला अस्पताल का भ्रमण करने निकले। रास्ते में उन्होंने बस स्टैंड के पास अपना काफिला रुकवाया और चाय की चुस्की ली।

केशव प्रसाद मौर्य ने बातचीत करते हुए दुकानदार से पूछा कि कितना कमा लेते हो? जिसके जवाब में दुकानदार बोला कि साहब गुजारा हो जाता है। चाय की दुकान पर चुस्कियां लेते डिप्टी सीएम के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों ने केशव प्रसाद मौर्य पूछा कि उन्होंने चाय का पेमेंट किया या नहीं?

चाय पर चर्चा: शुक्रवार सुबह निरीक्षण के लिए निकले डिप्टी सीएम ने पहले मंदिर में दर्शन किया और उसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए निकल गए। उनका काफिला जैसे ही बस स्टैंड के पास पहुंचा, उन्होंने गाड़ी रुकवाकर चाय की चुस्की ली और चाय पर चर्चा करते हुए पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहरवासियों से बातचीत की। खुद केशव मौर्य ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा, “फिरोजाबाद बस अड्डे के पास क्षेत्रीय लोगों से चाय पर चर्चा की और विकास से संबंधित अनेक मुद्दों पर लोगों से संवाद किया।”

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का शुभारंभ: बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने शिकोहाबाद के गांव ऊबटी में 39.94 लाख रुपए की लागत से बने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का फीता काटकर शुभारंभ किया था। इससे पहले उन्होंने कलक्ट्रेट में आए फरियादियों की शिकायतें सुनकर और कुछ लोगों के प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों को उनके निस्तारण जल्द कराने को कहा था। उप मुख्यमंत्री गुरुवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सरकार गरीबों को राशन दे रही: वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के राशन कार्ड निरस्त करने के संबंध में किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार गरीबों को राशन दे रही है न कि गुंडे और अपराधियों को। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों की वकालत करते हैं इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है, उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी और उनकी पार्टी में सिर्फ इतना अंतर है कि हम गरीब की बात करते हैं और वह गुंडों की बात करते हैं।