उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 213 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 4353 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आये हैं । प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है।”
प्रसाद ने कहा, ”213 मामले नये हैं । अब तक 2444 मरीज पूर्णतया स्वस्थ चुके हैं जबकि 104 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवायी है।” उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 56, 019 आइसोलेशन एवं 26, 419 क्वारेंटाइन बेड हैं। वेंटीलेटर बेड की संख्या 1260 है। पूरे प्रदेश में 10, 201 लोगों को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है। प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या 27 है।
प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से 11 हजार से अधिक लोगों से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीमें लगातार सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं। कुल 78, 576 टीमों ने 64 लाख से अधिक घरों और इन घरों में तीन करोड 19 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है।
उन्होंने बताया कि जो प्रवासी कामगार घर पर पृथकवास में रह रहे हैं, आशा कार्यकर्ता लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं। अब तक तीन लाख 72 हजार से अधिक प्रवासी कामगारों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण किया गया है और 414 लोगों को इंफ्लुएंजा या सांस लेने में तकलीफ जैसे कोई ना कोई लक्षण हैं। उनकी जांच की जा रही है।
Coronavirus India Live Updates
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उछाल जारी है। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4315 हो गई है। यूपी में आज अभी तक कोरोना के 57 नए केस मिले हैं, इनमें से हापुड़ में 10, लखीमपुर खीरी में 10, रामपुर में 8, सिद्धार्थनगर में 7, गाजीपुर में 7, बस्ती में 4, हरदोई में 4, शाहजहांपुर में 2, कुशीनगर में 2, मिर्जापुर, भदोही और मऊ में एक-एक केस मिला है। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 104 हो गया है। राज्य में कुल 2441 लोग उपचारित होकर अस्पताल से जा चुके हैं और संक्रमण प्रभावित 1713 लोगों का इलाज चल रहा हैं । तबलीगी जमात और उससे संबद्ध मरीजों की संख्या 1251 है।
Rajasthan Coronavirus LIVE Updates
लॉकडाउन के चलते पैदल घरों को लैट रहे मजदूरों की विचलित करने वाली तस्वीरें लगातार सामने आने के बाद जिले की एक छात्रा ने निस्वार्थ भाव से मदद कर कई जरूरतमंदों का काम बनाने की मिसाल पेश की और चप्पलें न बिकने से मायूस एक गरीब बुजुर्ग से सारी चप्पलें खरीदकर नंगे पैर आ रहे प्रवासी मजदूरों को मु्फ़्त में दी। बहराइच शहर के छावनी इलाके के कपड़ा व्यवसायी ज्योति मोदी की बेटी एवं लखनऊ के एक संस्थान से मेक-अप आर्टिस्ट का कोर्स कर रही यश्वी लॉकडाउन के चलते इन दिनों बहराइच में अपने माता-पिता के साथ रह रही है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो और व्यक्तियों के संक्रमित पाये जाने के साथ ही यहां कोविड-19 के मामले हुए 50 हो गये। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव यादव के अनुसार एक मामला धौलीप्याऊ इलाके के नारायणपुरी गली के 18 वर्षीय युवक अवतार सिंह का है जो विजय सिंह का पुत्र है। दूसरा मामला सौंख रोड स्थित राधिका पुरी निवासी 45 वर्षीय मोहन लाल का है। इन दोनों के सैंपल दो दिन पूर्व भेजे गए थे।
उत्तर प्रदेश में 522 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ चुकी हैं । ट्रेनों के साथ साथ बसों और अन्य साधनों से रविवार तक उत्तर प्रदेश में 16 . 50 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक एवं कामगार अन्य राज्यों से आ चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ट्रेन, बसों और अन्य साधनों से रविवार तक 16 . 50 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक एवं कामगार उत्तर प्रदेश आ चुके हैं । लगभग डेढ लाख से अधिक लोग शनिवार को आये । शनिवार रात तक 87 ट्रेनें प्रदेश में आयीं । रविवार सुबह तक 522 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से छह लाख 65 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं ।
लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसी के चलते आज प्रवासी मजदूरों ने विभिन्न जगहों पर जमकर हंगामा किया और सरकार से उनके लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की। प्रवासी मजदूरों ने आज मथुरा में रायपुरा जट इलाके में मथुरा-आगरा हाईवे को ब्लॉक कर दिया। इससे पहले अंबाला सहारनपुर बॉर्डर पर भी मजदूरों ने हंगामा किया।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के पृथक-वास में काम करने वाली चतुर्थ श्रेणी महिलाओं ने सैलरी को लेकर रविवार को 18वीं मंजिल पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित विक्रम सिंह को सौंपी गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा के जिला अस्पताल के पृथक-वास में काम करने वाली महिलाओं ने रविवार को अपनी सैलरी को लेकर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर प्रवासी कामगारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ओछी सियासत कर रही हैं।
सिंह ने रविवार को यहां एक बयान में कहा "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। प्रियंका उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसें भेजने की बात कर रही हैं। इससे जाहिर होता है कि उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी ही नहीं है और वह केवल ओछी राजनीति कर रही हैं।"
मंत्री का यह बयान प्रियंका गांधी की उस मांग के बाद आया है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने के लिए 1000 बसें चलाने और उनका किराया पार्टी द्वारा वहन किए जाने की इजाजत मांगी थी।
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 4987 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है। इस दौरान देश में 120 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या 90927 हो गई है। इनमें से 53946 एक्टिव केस हैं और 34109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में कल 345 पूल लगाए गए जिसमें 30 पूल पॉजिटिव आए, आइसोलेशन वार्ड में अभी 1881 लोग हैं जिनकी चिकित्सा चल रही है। नयी नीति के तहत रणनीतिक क्षेत्रों की सूची जारी की जायेगी। अधिसूचित रणनीतिक क्षेत्रों में न्यूनतम एक और अधिकतम चार सरकारी कंपनियां होंगी। इनके अलावा अन्य कंपनियां निजी क्षेत्र की होंगी। शेष सभी क्षेत्रों में व्यवहार्यता के आधार पर सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जायेगा।
यूपी में आज अभी तक कोरोना के 57 नए केस मिले हैं, इनमें से हापुड़ में 10, लखीमपुर खीरी में 10, रामपुर में 8, सिद्धार्थनगर में 7, गाजीपुर में 7, बस्ती में 4, हरदोई में 4, शाहजहांपुर में 2, कुशीनगर में 2, मिर्जापुर, भदोही और मऊ में एक-एक केस मिला है।
हापुड़ जिले में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गई है। नए मामले हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी और शकरपुरी इलाके के हैं। गौरतलब है कि सभी एक ही परिवार के लोग हैं और महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। कुछ ही दिन पहले ये लोग महाराष्ट्र से अपने घर लौटे हैं।
यूपी के पूर्वांचल के जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आज भी गाजीपुर जिले में कोरोना के सात मामले सामने आए हैं। इसके बाद गाजीपुर में कोरोना के मामले बढ़कर 34 हो गई है।
चेहरे पर मास्क या फेस कवर लगाये बिना सार्वजनिक स्थल पर घूमना दंडनीय होगा। पहली बार पकडे जाने पर सौ रूपये जुर्माना होगा, दूसरी बार भी सौ रूपये तथा तीसरी बार या उसके बाद पांच सौ रूपये का जुर्माना देना होगा। यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसे पहली बार 100 रूपये, दूसरी बार 500 रूपये और उसके बाद हर बार उल्लंघन पर एक हजार रूपये जुर्माना देना पडेगा ।
सरकार की ओर से दो—तीन महत्वपूर्ण शासनादेश और अधिसूचनाएं जारी की गयीं हैं। हॉटस्पाट या कंटेनमेंट जोन से अगर 21 दिन तक कोई संक्रमण नहीं आता तो राहत के लिए उचित कदम उठाया जाएगा । जिन लोगों के घर बडे हैं और पृथक कमरे के साथ शौचालय की सुविधा है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ घर पर ही पृथकवास पर रहने की इजाजत दी जा सकती है ।
अखिल भारतीय तीर्थ-पुरोहित महासभा के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर देश के सभी देवालय खोले जाने की मांग की है। महासभा के अध्यक्ष महेश पाठक ने पत्र में कहा कि रामेश्वरम, तिरुपति, बालाजी, खाटूश्याम, द्वारिकाधीश, बांकेबिहारी, राधारमण, केशवदेव, दानघाटी आदि मंदिर ‘‘चमत्कारिक देवालय’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन तीर्थों को एक निश्चित दिशानिर्देश के तहत खोल दिया जाए, तो हमारे आराध्य इस वैश्विक बीमारी से हमारी रक्षा करेंगे। कोरोना (वायरस) किसी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।’’
बिहार के कुल 4,678 प्रवासी मजदूरों को लेकर चार स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद स्थित दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से उनके गंतव्य के लिये शनिवार को रवाना हुई। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिहार के कुल 4,678 प्रवासी श्रमिकों को दादरी एवं दनकौर रेलवे स्टेशन से उनके गंतव्य के लिए शनिवार को रवाना किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सीमाक्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार/श्रमिक पैदल अथवा बाइक या ट्रक आदि अवैध तथा असुरक्षित वाहन से न आने पाए। यदि ऐसा पाया जाए तो उक्त अवैध वाहन को तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पैदल चलने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें रोके। उन्होंने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 4987 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 90927 हो गई है। इनमें से 53946 एक्टिव केस हैं और 34109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
सहारनपुर में अंबाला बॉर्डर पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। मजदूरों ने हंगामा कर दिया है और मांग कर रहे हैं कि उन्हें बिहार पहुंचाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाए। फिलहाल स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
शनिवार को आगरा में कोरोना से तीन, झांसी में दो और मेरठ, नोएडा, आजमगढ़ और मुरादाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। शनिवार को मेरठ में कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर शनिवार तक 449 ट्रेनें आ चुकी हैं और ट्रेन, बस एवं अन्य साधनों से 15 लाख से अधिक कामगार राज्य में पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश में 449 ट्रेनें आ चुकी हैं। पांच लाख 64 हजार लोग ट्रेनों से पहुंच चुके हैं।'' उन्होंने बताया कि शनिवार को 73 ट्रेनें प्रदेश में आनी हैं। शाम तक 12 ट्रेनें आ चुकी हैं। रविवार से 286 और ट्रेनों की सहमति दी गयी है। इस प्रकार लगभग साढ़े नौ लाख श्रमिक एवं कामगार या तो प्रदेश में आ चुके हैं या फिर उनके लाने की व्यवस्था हो चुकी है।
प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि दोपहिया वाहनों पर फिलहाल एक ही व्यक्ति को बैठने की अनुमति है। अगर दो व्यक्ति बैठे पाये गये तो पहली बार 250 रुपए जुर्माना, दूसरी बार 500 रुपए और तीसरी बार 1000 रुपए का जुर्माना देय होगा। उसके बाद भी उल्लंघन होता है तो लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। प्रसाद ने बताया कि जो जुर्माना मास्क नहीं लगाने पर है, उतनी ही राशि का जुर्माना सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मारे गये प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।
प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में 5612 नमूनों की जांच हुई ।
उन्होंने अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी कामगारों के 21 दिन के घर पर पृथकवास का कडाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 203 नये मामले सामने आये । नौ और लोगों की मौत के साथ इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 104 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड—19 संक्रमण के 203 नये मामले सामने आये । इस प्रकार कुल मामलों की संख्या 4258 हो गयी है । कुल 2441 लोग उपचारित होकर अस्पताल से जा चुके हैं और संक्रमण प्रभावित 1713 लोगों का इलाज चल रहा हैं ।
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने को लेकर सख्त हो गई है। बिना मास्क, गमछा, रुमाल, दुपट्टा या स्कार्फ से मुंह ढके बाहर निकले और सार्वजनिक स्थल पर थूकते पाए गए तो पहली व दूसरी बार में सौ-सौ रुपये दंड शुल्क वसूला जाएगा। तीसरी बार पकड़े जाने और उसके बार प्रत्येक उल्लंघन पर 500 रुपये देने पड़ेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को उनके घरों की ओर लौटने के लिए 500 बसों की व्यवस्था की है। राजस्थान में उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए इन बसों की व्यवस्था की गई है। यह बसें कल सुबह तक उत्तर प्रदेश की सीमाओं तक पहुंचेंगी।
हरियाणा से आटो रिक्शा में बिहार अपने घर जा रहे प्रवासी दंपति की लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उनका छह साल का बच्चा बाल बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि अशोक चौधरी (35) हरियाणा के झज्जर में आटो चलाकर आजीविका चलाता था। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ आटो से बिहार के दरभंगा स्थित अपने घर जा रहा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते पांचवीं मौत हो चुकी है।सेक्टर आठ की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 247 हो गई है। वहीं अबतक 181 लोग ठीक हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रत्येक बॉर्डर पर 200 बसें बॉर्डर के जिलों में व्यवस्थित की गई है, जिनसे लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4140 मामले सामने आए हैं, अब तक 95 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सीमाक्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार/श्रमिक पैदल अथवा बाइक या ट्रक आदि अवैध तथा असुरक्षित वाहन से न आने पाए। यदि ऐसा पाया जाए तो उक्त अवैध वाहन को तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पैदल चलने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें रोके। उन्होंने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
बरेली जिले का बिहारीपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। शुक्रवार शाम को इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।
कोरोना वायरस माहमारी को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में फिलहाल राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर रोक लगा दी है। राज्य के मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एनपीआर और जनगणना के कामों को रोकने का आदेश दिया गया था। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने ये फैसला किया है।
कोरोना वायरस के कारण नोएडा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नोएडा के सेक्टर 8 में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार देर रात कोविड-19 के संक्रमण की वजह से ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 8 के एक निवासी की शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण यह तीसरी मौत है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बलिया आई श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार महिला यात्री ने चलती ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया। उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि शुक्रवार रात यहां औरंगाबाद से आई श्रमिक विशेष ट्रेन में रेखा जायसवाल (27) नाम की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला गाजीपुर जिले की रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश के रेड जोन जनपदों में शामिल गौतम बुद्ध नगर में राहत की खबर यह है कि यहां कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 242 मरीज मिले हैं जिनमें 173 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर करीब 72 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 242 मरीजों में चार लोगों की मौत हुई है।
औरैया में शनिवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ''हादसा नहीं हत्या'' बताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पार्टी की तरफ से एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा करते हुए सरकार से प्रत्येक श्रमिक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 24 प्रवासी कामगारों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करने को कहा है। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि सड़क हादसे में इन श्रमिकों की असमय मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने कहा कि शोकसंतप्त परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।