भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने अलीगढ़ में कोविड—19 संक्रमण के प्रसार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज को जिम्मेदार ठहराकर विवाद पैदा कर दिया है।  हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा अस्पताल को बदनाम करने का नहीं था। भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह मेडिकल कालेज अस्पताल कोरोना वायरस का ‘हब’ बन गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध भी किया है कि वह अस्पताल की कथित चूक की जांच करायें । उनका यह आरोप भी था कि अस्पताल ने मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत नहीं कराया है । उनका यह बयान प्रमुख समाचार पत्रों में छपा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Haryana Coronavirus LIVE Updates

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) को 15 नए मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक आज लखनऊ में छह और सीतापुर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज आगरा में कोरोना वायरस के 8 और मामलों की पुष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेना निदेशालय के मुताबिक संक्रमितों में 399 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 934 तक जा पहुंची है। मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या अब 29435 है।

Rajasthan Coronavirus LIVE Updates

Live Blog

Highlights

    22:14 (IST)28 Apr 2020
    कोरोना वायरस: केजीएमयू बना रहा है 'प्लाज्मा बैंक'

    किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए रोगियों के ‘प्लाज्मा बैंक’ बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि केजीएमयू के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के इस महामारी से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी के जरिये जान बचायी जा सकें। केजीएमयू इसके लिए कोरोना वायरस से ठीक हुए रोगियों को प्लाज्मा का महत्व समझा कर उन्हें प्लाज्मा देने के लिये जागरूक कर रहा है। इस संस्थान में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज ठीक हो चुके है जिनमें से तीन ने प्लाज्मा दे दिया है।

    21:51 (IST)28 Apr 2020
    गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आये

    जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये। इनको मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है। 79 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 190 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 185 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि पांच लोग संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि आज जो पांच मरीज मिले हैं उनमें नोएडा के सेक्टर 34 में रहने वाला एक 45 वर्षीय व्यक्ति, नोएडा के सेक्टर 15 में रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक, नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती, सेक्टर 93 ए के रहने वाली 71 वर्षीय महिला, ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला शामिल है।

    21:18 (IST)28 Apr 2020
    मुस्लिमों से सब्जी खरीदने संबंधी बयान पर भाजपा विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई

    भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर विधायक सुरेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी।

    21:18 (IST)28 Apr 2020
    मुस्लिमों से सब्जी खरीदने संबंधी बयान पर भाजपा विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई

    भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर विधायक सुरेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी।

    21:18 (IST)28 Apr 2020
    मुस्लिमों से सब्जी खरीदने संबंधी बयान पर भाजपा विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई

    भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर विधायक सुरेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी।

    20:59 (IST)28 Apr 2020
    पुलिस के साथ दुकानदारों ने की मारपीट, एक गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज थाने में मंगलवार को लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए गश्त पर निकले दो पुलिसकर्मियों के साथ दुकानदारों ने मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों को नामजद करते हुए लगभग 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि नवाबगंज कस्बे में मंगलवार की दोपहर स्थानीय थाने के दो पुलिसकर्मी गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि इस बीच लोहामंडी में कुछ दुकानदार बिना अनुमति के अपनी दुकानें खोलकर सामाजिक दूरी बनाए रखे बिना सामानों की बिक्री कर रहे थे। उनकी दुकानों पर काफी भीड़ लगी हुई थी।

    20:02 (IST)28 Apr 2020
    नोएडा में मरीजों के ठीक होने की दर 55 प्रतिशत

    नोएडा के  निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, ‘‘कुल 186 नमूनों की जांच रिपोर्ट गत 24 घटे में आई है जिनमें से 14 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में 129 मामले सामने आए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक कोविड-19 के 71 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और शेष 58 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 55.03 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 3,530 नमूनों की जांच की गई है।

    19:37 (IST)28 Apr 2020
    मुसलमानों के प्रति नफरत फैला रही है भाजपा: अखिलेश

    समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य अपनी 'मूल सीख' का पालन कर रहे हैं। यादव ने कहा कि मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करना भाजपा की मूल सीख है और यह पार्टी बस यही कर रही है। भाजपा के लोग जमात के सदस्यों द्वारा पृथक इकाई में बिरयानी की मांग किए जाने संबंधी खबरें फैला रहे हैं। भाजपा समाज में मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने में कामयाब रही है।

    19:12 (IST)28 Apr 2020
    मथुरा में लॉकडाउन के दौरान इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत

    उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हॉटस्पॉट बन चुके पुराने शहर के इलाके में रविवार को एक गर्भवती महिला को समय से कथित रूप से चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के चलते उसकी व बच्चे की मृत्यु हो गई। परिजन का आरोप है कि उन्होंने गली पर तैनात पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। इसके बाद जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों ने उसे भर्ती न कर आगरा रेफर कर दिया। वहां एक निजी अस्पताल में बच्चे के जन्म के साथ ही जच्चा व बच्चा की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया, ‘हमें शिकायतें मिली हैं कि जिला अस्पताल से कई मरीजों को बिना इलाज के लौटाया गया है। हमने इसे कर्तव्य पालन में लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया है तथा सिटी मजिस्ट्रेट को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।’

    18:39 (IST)28 Apr 2020
    कनिका कपूर को कोरोना रोगियों के लिये प्लाज्मा दान करने के लिये करना होगा इंतजार

    बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है । कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया था जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक है लेकिन कुछ कमी है। इसलिये अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा । केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भटट ने मंगलवार को बताया, ''कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिये उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाये गये हैं । लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा ।''

    17:55 (IST)28 Apr 2020
    पुलिस कमिश्नर ने जांच चौकी, जांच बैरियर का किया औचक निरीक्षण

    गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को दिल्ली- चिल्ला सीमा जांच चौकी सहित जनपद के कई जांच चौकी व बैरियर का औचक निरीक्षण किया। जांच चौकी पर धूप में खड़े होकर जांच कर रहे उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस के जवानों को उन्होंने जूस पिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस के जवानों से कहा कि वे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाएं तथा लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करवाएं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने को कहा गया है। ड्यूटी के समय सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण चाहिए जैसे कि मास्क, वाइजर, सेनेटाइजर, ग्लव्स आदि वे उसे प्राप्त कर, उनका प्रयोग करें।

    17:33 (IST)28 Apr 2020
    शेल्टर होम से आने वालों को 14 दिन मेडिकल क्वारेंटीन रखा जाएगा

    यूपी सरकार ने शेल्टर होम को ये निर्देश है कि जो भी लोग बाहर से आएंगे उन्हें 14 दिनों के मेडिकल क्वारंटीन में रखा जाए। कल देर रात तक हरियाणा राज्य से भी लोग आए थे उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी।

    17:02 (IST)28 Apr 2020
    शरारती तत्वों खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी: जिलाधिकारी

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत कुछ शरारती तत्वो ने सडक के बीचो बीच ‘आई लव यू कोरोना’ लिखकर नारेबाजी की जब तक पुलिस वहां पहुंचती युवक वहां से फरार हो गये । सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिन शरारती तत्वों ने प्रशासन की एडवाइजरी का माखौल उड़ाते हुए यह हरकत की है उन लोगों को सीसीटीवी कैमरों ओर खुफिया विभाग की मदद से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

    16:40 (IST)28 Apr 2020
    प्रयागराज से छात्रों को भेजने के लिए 300 बसें

    उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि प्रयागराज में जो छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उनका अलग-अलग जनपदों में जाना शुरू हो गया है। राज्य के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रयागराज से लगभग 300 बसें चल रही हैं। अब तक संभवतः 50 से अधिक बसें वहां से निकल चुकी हैं।

    16:03 (IST)28 Apr 2020
    यूपी में 7425औद्योगिक इकाइयां शुरू, निर्माण कार्यों में वृद्धिः सरकार

    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में निर्माण कार्यों और औद्योगिक इकाइयों को चलाने में निरंतर वृद्धि हो रही है। आज 7425औद्योगिक इकाइयां शुरू कर दी गईं। लगभग 1लाख 33हज़ार मजदूर इन इकाइयों में काम कर रहे हैं। 119 में से 38 चीनी मीलों में गन्ना पेराई का काम कर के उनको बंद किया गया है।

    15:23 (IST)28 Apr 2020
    गड्ढे में डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत

    बदायूं के उघैती थानाक्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर बने गड्ढे में डूब कर भट्टा मजदूरों के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। उघैती के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि दोनों बच्चे सोमवार देर शाम नहाने के लिए पानी में उतरे थे कि अचानक पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चले गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कुमार ने बताया कि उम्र आठ और छह वर्ष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शव बाहर निकाले।

    15:05 (IST)28 Apr 2020
    कोरोना से जुड़े जांच उपकरण मंगाते समय पूरी सावधानी बरते सरकार : मायावती

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े जांच उपकरण विदेश से मंगाते समय पूरी सावधानी बरते। मायावती ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान नयी दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए विदेश से मंगाये गये सामान में भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'जैसा कि विदित है कि केन्द्र में कांग्रेस के राज में हुये दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स की तैयारी में खासकर विदेशों से मंगाये गये सामान में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ था। साथ ही गरीब दलितों के कल्याण हेतु स्पेशल कम्पोनेट प्लान का भी पैसा डाइवर्ट करके इसी पर अनुचित तौर पर खर्च कर दिया गया था।'''' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ''''अत: केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार को सबक सीखकर कोरोना बीमारी की विशेषकर जाँच से जुड़े टेस्टिंग उपकरणों आदि को विदेशों से मंगाते समय जरूर पूरी-पूरी सावधानी बरतनी चाहिये ताकि कोरोना प्रकोप से लड़ाई किसी भी प्रकार कमजोर न पड़े। बीएसपी की यह माँग व अपील भी है।’’ मायावती का यह बयान कोविड-19 से निपटने के लिए उपकरणों की खरीद में मुनाफाखोरी के आरोपों के संदर्भ में है ।

    14:18 (IST)28 Apr 2020
    दो दिन से लापता बच्चे का शव बरामद गोण्डा

    गोंडा कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह नौ वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि बहराइच रोड पर स्थित खिरौरा मोहन गांव में एक भट्ठे के समीप नौ वर्षीय बालक का क्षत विक्षत शव पाया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त तिलकू के रूप में की है। उन्होंने बताया है कि यह लड़का दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राज करन नैयर ने फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम, खोजी कुत्तों एवं निगरानी दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    13:55 (IST)28 Apr 2020
    लखनऊ में फूल व्यापार से जुड़े किसानों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है

    13:06 (IST)28 Apr 2020
    आगरा में आठ नए मामलों की पुष्टि

    यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के 8 और मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 389 तक पहुंच गई है। इसमें 54 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

    12:47 (IST)28 Apr 2020
    नोएडा में टेप बनाने वाली फैक्टरी में आग, करोड़ों का नुकसान नोएडा

    नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में जीटी रोड पर हिंदुस्तान एडेसिव के नाम से सेलो टेप बनाने की एक कंपनी है। इस कंपनी की फैक्टरी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी थी। उस समय फैक्टरी के अंदर 12 श्रमिक मौजूद थे। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि फैक्टरी के प्रबंधक गुरबचन सिंह के अनुसार लॉकडाउन की वजह से कुछ मजदूर फंस गए थे और वे लोग फैक्ट्री के अंदर ही रह रहे थे।उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    11:23 (IST)28 Apr 2020
    अयोध्या में 24 जून तक धारा 144 लागू

    अयोध्या के जिलाधिकारी ने क्षेत्र में धारा 144 को 24 जून तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा प्रयागराज में फंसे 10 हजार छात्रों को प्रशासन ने उनके घर भेजना शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

    10:36 (IST)28 Apr 2020
    देश में एक दिन में 48 कोरोना मरीजों की मौत

    देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से कुल 48 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, पांच की राजस्थान में, चार की मध्य प्रदेश में और एक की मौत जम्मू- कश्मीर में हुई। देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।

    09:55 (IST)28 Apr 2020
    एक मृत बच्चे के पिता को कोरोना वायरस की पुष्टि

    ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में चार महीने के एक बच्चे को मृत अवस्था में लाए जाने के दो दिन बाद अधिकारियों ने सोमवार को बच्चे के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि की है। हालांकि सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) के अधिकारियों ने बच्चे की मौत का कारण कोरोना वायरस होने से इनकार किया है क्योंकि उसकी जांच के नतीजे में सोमवार को कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि बच्चे की मां में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। जीआईएमएस के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने बताया कि बच्चे के पिता को पृथक-वास में रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने भी इसकी पुष्टि की है कि बच्चे की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई थी।

    08:50 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in UP LIVE Updates: सूबे में बनाए गए 3.5 लाख नए राशन कार्ड

    उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब तक करीब 3.5 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिकों तथा अन्य जरूरतमंदों को राशन मिल सके। इन सबको भी राशन 15 अप्रैल से मिल रहा है।

    08:49 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Lucknow LIVE Updates: अब अस्पताल, नर्सिंग होम करेंगे मरीजों का इलाज- DM का निर्देश
    08:16 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in Gautam Buddha Nagar, Noida LIVE Updates: शहर में कितने हैं हॉट स्पॉट्स?

    07:54 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: गौतमबुद्ध नगर जिले में 14 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 129

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को आठ स्वास्थ्यकर्मियों सहित 14 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जो नये मामले आए हैं उनमें छह सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एंव परास्नातक शिक्षण संस्थान (बाल पीजीआई) के स्वास्थ्य कर्मी है जबकि ईएसआई और जिला अस्पताल के एक-एक कर्मी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए बाकी मामले ग्रेटर नोएडा पाई-1 सेक्टर, कुलेसरा, जोंछना, चौडा गांव, नोएडा सेक्टर 31 का निठारी और सेक्टर 63 का छोटपुर गांव से आए हैं।

    07:52 (IST)28 Apr 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: हर जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता वाले पृथक—वास केंद्र खोले जायें- योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पृथक—वास केंद्र में राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात किए जाएं। इसके साथ ही योगी ने कोविड और नाॅन कोविड अस्पतालों को अलग-अलग परिसरों में बनाये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन व्यवस्था का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डी खुले स्थानों में लगवायी जाए तथा इनमें सामाजिक मेल जोल की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। योगी ने कहा कि होम डिलीवरी में लगे लोगों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाए और प्रत्येक जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक—वास केंद्र एवं आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

    उन्होंने कहा कि पृथक—वास में रखे गये लोगों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर युक्त सूची तैयार की जाए। इसके अलावा इन केंद्रों पर अच्छे व पर्याप्त भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।