मिशन 2019 को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ‘ब्रज क्षेत्र – बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ को संबोधित किया। संबोधन में जहां अमित शाह ने सपा- बसपा को गुंडा करार दिया तो वहीं 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजे की दुकान पर अलीगढ़ का ताला भाजपा लगाएगी।
यूपी में 74 सीटें आएंगी: अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा- पत्रकार पूछते हैं कि बुआ-भतीजा एक साथ हैं तो यूपी में 74 सीटें कहां से आएगी। मैं कहता हूं हमारी सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब देखो तो पता लगेगा कि 74 सीटें कहां से आएगी।
राम मंदिर का किया जिक्र: संबोधन में शाह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा- हम चाहते है कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए यही कहना चाहता हूं कि हमारा स्टैंड तो साफ है, लेकिन अगर हिम्मत है तो ये राम मंदिर पर अपना एजेंडा साफ करें।
सपा- बसपा सहित कांग्रेस पर वार: सपा बसपा को गुंडे बताते हुए अमित शाह ने कहा- यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हाल ही में एक ही तहसील के अंदर से 140 हैक्टेयर जमीन, सपा बसपा के गुंडों से मुक्त कराई गई है। तो वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनें घुसपैठियों का कांग्रेस पार्टी समर्थन समर्थन कर रही है। देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी।
2019 जीत का दावा: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने दावा करते हुए कहा- 2019 के चुनाव में बुआ-भतीजे की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम भाजपा कार्यकर्ता करने वाले हैं। वहीं यूपी के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- 2017 में ऐसा ही गठबंधन बना और यूपी के दो लड़के एकत्र हुए थे तो लोग कहते थें अब क्या होगा। मैंने तब भी घोषणा की थी हम 300 सीटें जीतेंगे और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने 325 सीटें जीती।

