उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन चल रहा है। यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने माता प्रसाद पांडे को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर चुटकी ली।
चाचा को ही गच्चा दे दिया- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद पांडे को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अलग विषय की अपने चाचा को ही गच्चा दे दिया। योगी ने कहा, “चाचा बेचारे हमेशा ऐसे ही मत खा जाते हैं, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।” योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उनकी नियत ही ऐसी है।
जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बात सदन में कही। इसके तुरंत बाद शिवपाल यादव अपनी बेंच से उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा क्योंकि नेता सदन ने मेरा नाम लिया है, इसलिए जवाब देना जरूरी है।
शिवपाल यादव ने कहा, “देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है। माता पांडे जी बहुत सीनियर है। हम लोग समाजवादी हैं। हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया है। वैसे तो 3 वर्ष तक हम आपके भी संपर्क में रहे। गच्चा तो आपने भी हमें दिया है।” जैसे ही शिवपाल यादव ने सदन में यह बयान दिया, पूरा सदन हंसने लगा और ताली पीटने लगा।
बीजेपी को सपा हराएगी- शिवपाल सिंह यादव
इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी बीजेपी को हरा देगी। शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आपके जो दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वह आपको गच्चा देंगे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर खबरें चल रही है कि उनकी योगी आदित्यनाथ से खटास है। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव सरकार नहीं बल्कि पार्टी लड़ती है और पार्टी ही जीतती है।