Uttar Pradesh: देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला (Delhi Kanjhawalai) में स्कूटी सवार युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda District) से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
बांदा में स्कूटी सवार महिला को ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारने के बाद तीन किलोमीटर तक घसीटा गया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। सहायक लिपिक की मौत के साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हो गया। सड़क पर स्कूटी की रगड़ से उठी चिंगारियों के कारण ट्रक में आग लगने पर चालक कूदकर भाग निकला।
बांदा एएसपी ने बताया कि जिले में एक महिला सरकारी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जब उसका दोपहिया वाहन एक ट्रक से टकरा गया और उसमें फंस गया। ट्रक में फंसकर गाड़ी घिसटती चली गई, जिससे ट्रक में आग लग गई।
दरअसल, कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत 35 वर्षीय सहायक लिपिक पुष्पा देवी बुधवार (4 जनवरी, 2023) शाम सात बजे स्कूटी से चौराहे पर स्थित ढाबे में चाय पीने जा रही थीं, इसी दौरान शहर की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। लिपिक स्कूटी समेत ट्रक के पहियों के नीचे फंस गईं, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका, बल्कि तेज भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए आवाज दी, लेकिन चालक ने ट्र नहीं रोका। वो ककरीब तीन किलोमीटर मवई गांव तक स्कूटी सवाल लिपिक महिला को घसीटता हुआ ले गया। चालक पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ाकर भाग निकला।
घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक की आग बुझाई। जानकारी के मुताबिक पुष्पा देवी को कृषि विश्वविद्यालय में मृतक आश्रित कोटे में सहायक लिपिक की नौकरी मिली थी। वह मूल रूप से लखनऊ के गोमती नगर की निवासी थीं।
बता दें, दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 जनवरी को 20 साल की लड़की के हिट एंड रन केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपियों ने स्कूटी सवार लड़की को पहले टक्कर मारी और फिर 2-3 बार कार आगे पीछे कर लड़की को कुचला। इस बात के भी संकेत हैं कि कार में सवार युवकों को पता था कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई है, लेकिन इसके बाद भी वो गाड़ी दौड़ाते रहे।
रात 2 बजे अंजलि सिंह को मारी गई टक्कर
न्यू ईयर पार्टी करने के बाद अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से घर लौट रही अंजलि सिंह को रात करीब 2 बजे कार ने टक्कर मारी थी। इसके बाद उसका पैर कार के एक्सेल में फंस गया था। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की खुद को बचाने की कोशिश करती रही, चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कार में बैठे युवक उसे 13 किमी तक घसीटते ले गए।