Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काफिला शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) का हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान काफिले में शामिल एंबुलेंस साथ में चल रही पुलिस एस्कोर्ट की गाड़ी से जा टकराई। सीतापुर-लखीमपुर के नानकारी के पास हुए इस हादसे में चार पुलिस कर्मी और दो एंबुलेंस कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की जीप सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। घटना सीतापुर-खीरी मार्ग के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है।
एएसपी उत्तरी सीतापुर राजवी दीक्षित ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ से सड़क मार्ग से खीरी जा रहे थे। सीतापुर के पास उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन की गति के नियंत्रण खो जाने के कारण काफिले के एंबुलेंस और पुलिस की सुरक्षा गाड़ी के बीच में टक्कर हो गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ खीरी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। उसी वक्त यह हादसा हुआ।
अस्पताल पहुंचे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी
हादसे की सूचना पर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला भी जिला अस्पताल पहुंची हैं। हादसे में घायल एसआई प्रमोद मिश्रा के ने बताया कि एंबुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कोर्ट में शामिल वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विधायक त्रिवेदी ने बताया कि सड़क पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। विधायक की गाड़ी भी हादसे का शिकार हुई है। फिलहाल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
दुर्घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का काफिला लखीमपुर खीरी पहुंचा। इस संबंध में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ जनपद लखीमपुर खीरी में स्थित आध्यात्मिक,धार्मिक संस्कृति के अत्यंत प्राचीन तीर्थस्थल गोला गोकर्णनाथ जिसे ‘छोटी काशी’ भी कहा जाता है। आज ऐसे पावन दिव्य तीर्थस्थल पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि व प्रसन्नता के लिए मंगलकामनाएं की।
ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
इसके बाद डिप्टी सीएम ने लखीमपुर खीरी के विधानसभा गोला गोकर्णनाथ से भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के समर्थन में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।