लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज हुए सपा-बसपा के गठबंधन पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन ‘बुआ और बबुआ’ का गठबंधन है। अमर सिंह ने कहा कि इस गठबंधन से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह ने खुद को एक तरह से अलग कर लिया है। बता दें कि आज लखनऊ के एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान किया है। समझौते के तहत दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए आज गठबंधन का ऐलान किया है। इस दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया था। इस गठबंधन को लेकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, ‘एक बैनर के तले मायावती, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक साथ नहीं होंगे। इसमें केवल अखिलेश और मायावती ही होंगे, ‘बुआ और बबुआ।’ उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के संस्थापक हमेशा मुलायम सिंह ही रहेंगे। लेकिन इस गठबंधन के बाद अब पार्टी से अलग लगते है।

बता दें इसके पहले भी अमर सिंह सपा-बसपा के साथ को लेकर हमला कर चुके है। उन्होंने कुछ महीने पहले सपा और बसपा के साथ की तुलना सांप और आदमी की दोस्ती से कर डाली थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की बाढ़ से बचने के लिए सपा और बसपा एक साथ हुई हैं।

सपा और बसपा के गठबंधन पर यूपी के सीएम ने कहा, ‘गठबंधन हो या महागठबंधन, हम 2014 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ मीडिया से बातचीत करते हुए योगी ने कहा, ‘जो पहले एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं देखते थे, आज साथ आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के खिलाफ इस तरह का कोई भी गठबंधन या महागठबंधन अराजकता और राजनीतिक अस्थिरता ही लाएगा।’ इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने भी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज वे दल एकजुट हो रहे हैं, जो कभी कांग्रेस के तौर तरीको को सही नहीं मानते थे।